2024 TATA Harrier : अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं,तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल से के माध्यम से 2024 TATA Harrier कार के बारे में जानकारी देने वाले हैं. 2024 TATA Harrier कार की On-Road कीमत Rs.17,88,393 लाख है। मगर इसे 1,79,000 लाख रूपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे।
2024 TATA Harrier का फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो 2024 TATA Harrier में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. इसमें 12.3-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक वायरलेस 45W सी-टाइप चार्जर, 10 स्पीकर वाला जेबीएल सिस्टम और एलेक्सा कार2होम कनेक्टिविटी मिलेगी. Harrier ईवी प्रीमियम फीचर्स के साथ आएगी जैसे जेस्चर कंट्रोल टेलगेट, मेमोरी फंक्शन के साथ सिक्स-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, फोर-वे पावर्ड फ्रंट पैसेंजर सीट, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्योरिफायर, रियर डोर सनशेड्स, एक पैनोरमिक सनरूफ और कूल स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट.
2024 TATA Harrier Engine & Mileage
हैरियर को एक 2.0-लीटर डीजल इंजन से संचालित किया जाता है जो 170 बीएचपी और 350 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है, जो एक 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा होता है। इस एसयूवी में छः एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण, हिल होल्ड कंट्रोल, और हिल डीसेंट कंट्रोल जैसी विभिन्न उन्नत सुरक्षा सुविधाएं शामिल हैं।
2024 TATA Harrier Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो 2024 TATA Harrier कार की On-Road कीमत Rs.17,88,393 लाख है। मगर इसे 1,79,000 लाख रूपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.16,09,393 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 34,037 हजार की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरें भी पढ़े :
जल्द ही सेडान सेगमेंट में धूम मचाएगी Maruti Dzire 2024, प्रीमियम इंटीरियर और फीचर्स से जीतेगी दिल
धमाका फीचर्स और हाई पावर के साथ लांच हुई Apache की पटाका बाइक, जानिए कीमतें और डिटेल्स
लगातार टॉप पोजीशन पर बनी हुई हैं Swift 2024, किफायती कीमत और बढ़िया माइलेज ने बनाया ख़ास
हुंडई ने लॉन्च की अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Hyundai Inster EV, मिलेगा 355KM का रेंज