47,000 रुपये के डाउन पेमेंट में घर लाएं Maruti S-Presso कार, जानिए डिटेल

Vikash Kumar
3 Min Read
Maruti S-Presso
WhatsApp Redirect Button

Maruti S-Presso: अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से Maruti S-Presso कार के बारे में बताने वाले हैं. Maruti S-Presso कार की शुरुआती कीमत 3,70,500 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है। मगर इसे Rs.47,000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जानते हैं कैसे?

Maruti S-Presso Braking System, Dimensions and Suspension

 अगर मारुति सुजुकी एस-प्रेसो के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इस के फ्रंट में वेंटिलेटिड डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में ड्रम ब्रेक है। वहीं इस कार के डाइमेंशन की बात की जाए तो इसका कर्ब वेट 726 किलो, लंबाई 3565mm, व्हीलबेस 2380mm, चौड़ाई 1520mm, ऊंचाई 1564mm, टर्निंग रेडिएस 4.5 m, सीटिंग कैपेसिटी 5 सीटर और फ्यूल टैंक की बात करें तो 27 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। सस्पेंशन की बात की जाए तो इस कार के फ्रंट में MacPherson Strut with Coil Spring सस्पेंशन और रियर में Torsion Beam with Coil Spring सस्पेंशन दिया गया है।

Maruti S-Presso Safety Features

सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो Maruti Suzuki S-Presso STD वेरिएंट में HEARTECT प्लैटफॉर्म, ड्राइवर साइड एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, वजर के साथ सीट बेल्ट रिमाइंडर (ड्राइवर+को-ड्राइवर), रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन, चाइल्ड प्रूफ रियर डोर लॉक और क्रैश कंप्लायंस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Maruti S-Presso

Maruti S-Presso Engine & Mileage

 इंजन और पावर की बात की जाए तो Maruti Suzuki S-Presso में 998cc का K10B BS6 पेट्रोल इंजन है जो कि 5500 Rpm पर 67 Hp की पावर और 3500 Rpm पर 90 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इस कार का इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं यह इंजन 2 व्हील ड्राइव सिस्टम में है।

Maruti S-Presso Price & EMI Plan

कीमत की बात करें तो Maruti Suzuki S-Presso की शुरुआती कीमत 3,70,500 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है। मगर इसे 47,000 रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 47,000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.4,23,221 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.8 % इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs10,693 की ईएमआई भरनी होगी।

ये भी पढ़े-

गरीब बच्चो के लिए Hero ने लांच किया 70KM रेंज वाली Hero Electric A2B इलेक्ट्रिक साइकिल

इस रक्षाबंधन भैया को गिफ्ट दे TVS Apache RTR 160, जाने आसान मंथली EMI

44,000 रुपये में घर लाएं नई Maruti Alto K10 कार, मिलेगा 24.9km का माइलेज

रक्षा बंधन ऑफर में आसान EMI पर खरीदें Honda Activa, बहन हो जाएगी खुश

Kawasaki ने लॉन्च किया अपना प्रीमियम फीचर्स वाली लेटेस्ट बाइक, माइलेज एक नंबर

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment