गरीब बच्चो के लिए Hero ने लांच किया 70KM रेंज वाली Hero Electric A2B इलेक्ट्रिक साइकिल

Vikash Kumar
3 Min Read
Hero Electric A2B
WhatsApp Redirect Button

Hero Electric A2B : हीरो ने भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च करने वाली है जिसका सीधा मुकाबला भारतीय बाजार में Avon E Scooter के साथ होने वाला है आपको बता दें कि Avon E Scooterकी कीमत करीब 45,000 रुपए एक्स शोरूम में है परंतु Hero Electric A2B की कीमत उससे भी कम होने वाली है। यही वजह है कि कम बजट वाले भी इस साइकिल को आसानी से खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं Hero Electric A2B साइकिल के बारे में विस्तार से

Hero Electric A2B Specification

Hero Electric A2B बाजार में Avon E Scoot, Velev Motors VEV 01, Lohia Oma Star, Polarity Smart Executive से कम्पीट करती है। फिलहाल कंपनी ने इसकी डिलीवरी डेट का ऐलान नहीं किया है। अनुमान है कि इस साल के अंत तक इसे पेश कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि ये शुरुआती कीमत 35000 रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा सकती है। इस ई बाइक में वायर स्पोक व्हील दिए गए हैं, जो इसके लुक्स को एन्हांस करते हैं। बाइक में राइडर की सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक मिलता है।

Hero Electric A2B
Hero Electric A2B

Hero Electric A2B Range and Battery

Hero Electric A2B इलेक्ट्रिक साइकिल में 5.8h की बैटरी दी गई है जो की एक बार फुल चार्ज होने पर 70 किलोमीटर की शानदार रेंज देने में सक्षम है। वहीं इसमें लगी बैटरी को फुल चार्ज होने में चार से पांच घंटे का समय लगता है और यह 45 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में पूरी तरह से सक्षम है।

Hero Electric A2B Price & Launch date

वही अगर Hero Electric A2B के कीमत और लॉन्च डेट की बात करें तो Hero Electric A2B साइकिल को इस साल के अंत तक इसे भारतीय बाजार के अंदर लॉन्च किया जा सकता है जिसकी शुरुआती कीमत 35,000 एक्स शोरूम बताई जा रही है।

ये भी पढ़े-

Dominar की डैशिंग बाइक को सिर्फ 6000 की मंथली EMI पर शोरूम से उठायें

Yezdi Roadster बाइक के शैकीनो के लिए बड़ी खबर! मात्र 77 हजार रुपये में ले जाएँ घर

कित्ती ओसम है यार Yamaha की ये क्लासी बाइक, 4700 रु की मंथली EMI पर ले जाओ

कॉलेज की छोरियो के लिए ही बना है TVS का ये स्मार्ट स्कूटर, देखें जरा

2024 Hero HF-Deluxe बाइक मात्र 13 हजार देकर ले आए घर प्रीमियम लुक के साथ, जाने कैसे 

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment