Punch का पंचनामा करने लांच हुई Hyundai की ये धकामा कार, 27 km का देगी माइलेज देखिये कीमत

Mayur Gawhade
3 Min Read
Hyundai Exter CNG Duo
WhatsApp Redirect Button

Hyundai Exter CNG Duo: दोस्तों भारीतय ऑटोमोबाइल मार्केट में फ़िलहाल दिग्गज कार निर्माता कंपनी Hyundai ने अपनी शानदार 5 सीटर कार का एक नया CNG वेरिएंट लांच कर दिया जिसका नाम Hyundai Exter CNG Duo रखा गया हैं। इस नए मॉडल में आपको दो CNG के टैंक मिलने वाले हैं जो की कार को काफी बढ़िया रेंज देने वाले हैं। आइयें इसके सभी फीचर्स जानते हैं।

पॉवरट्रेन

Hyundai Exter CNG Duo में आपको 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलने वाला हैं जो कीपॉवरट्रेन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिल जाते है। कार में आपको डिजिट CNG टैंक मिल रहा जिसमे आपको दोनों फ्यूल ऑप्शन दिए गए हैं। Hyundai Exter CNG Duo में आपको 60 किलो कैपेसिटी वाला CNG टैंक मिल रहा हैं।

27 km का माइलेज

Hyundai Exter CNG Duo में मिलने वाले माइलेज की बात करे तो कमपनी के मुताबिक इसमें आपको 27 km/kg का माइलेज मिल जाएगा। सेफ्टी के लिए इसमें आपको एक 6 एयरबैग, TPMS हाईलाइन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC) जैसी सुविधाएँ मिलने वाली हैं।

इंटीरियर के धमाकेदार फीचर्स

Hyundai Exter CNG Duo
Hyundai Exter CNG Duo

Hyundai Exter CNG Duo में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको एक स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 20.32 cm की एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिल रहा हैं जो की कई फीचर्स से भरपूर रहने वाला हैं।

इतनी रखी गयी हैं कीमतें

भारतीय बाजार में Hyundai Exter CNG Duo के आपको 3 वेरिएंट मिल जाएगी जिनकी कीमतें 8.50 लाख रूपए से लेकर 9.40 लाख रूपए तक रखी गयी हैं। मार्केट में इसका मुकाबला PUNCH CNG से रहने वाला हैं।

यह भी पढ़े –

Honda की बैंड बजाने आई Hero Passlon Pro बाइक, मिलेगा 70kmpl का शानदार माइलेज

आम आदमी के लिए सबसे बढ़िया हैं Alto K10, मात्र इतनी कीमत में 35 km के माइलेज हैं सबसे किफायती

Toyota इस 8 सीटर की डिमांड है सबसे ज्यादा, 24 km का धाकड़ माइलेज और लक्ज़री इंटीरियर

भौकाल मचाने जल्द आ रही है New Hero Hunk बाइक, आते ही युवाओ के दिलो पर करेगी राज

KTM छपरी बाइक को उसकी औकात दिखाने आ गई Bajaj Pulsar NS200, जानें कीमत

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment