एडवांस फीचर्स से लैस है Komaki Ranger इलेक्ट्रिक बाइक, देखें फीचर्स और कीमत की डिटेल

Vikash Kumar
3 Min Read
Komaki Ranger
WhatsApp Redirect Button

Komaki Ranger : अगर आप स्कूली छात्र है और अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहती हैं लेकिन आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि कौन सी इलेक्ट्रिक बाइक बेस्ट होगी तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्यूंकि आज हम आपको Komaki Ranger बाइक के बारे में बताएँगे जो फ्लैट फुटरेस्ट, फ्रंट टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, साइड स्टैंड सेंसर, प्रीलोड एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन जैसे अनेको फीचर्स से लैस होगा, आइये जानते हैं Komaki Ranger बाइक के बारे में

Komaki Ranger फीचर्स

Komaki Ranger बाइक के फीचर्स की बात की जाये तो कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक बाइक 7-इंच टीएफटी स्क्रीन, फ्लैट फुटरेस्ट, फ्रंट टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, साइड स्टैंड सेंसर, प्रीलोड एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन, फ्रंट लेग गार्ड, रियर ब्रेक, डिस्क और यूएसबी चार्जिंग सॉकेट जैसे एडवांस फीचर्स के साथ आती है।

Komaki Ranger

Komaki Ranger रेंज

कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक बाइक को कंपनी ने 4.5 kWh लिथियम-आयन बैटरी और 5 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर से लैस किया है। इसकी मदद से इलेक्ट्रिक साइकिल एक बार चार्ज करने पर करीब 200-250 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इसकी अधिकतम गति 80 किमी/घंटा है। आपको बता दें कि इसे फुल चार्ज होने में करीब 4-5 घंटे का समय लगता है।

Komaki Ranger कीमत

कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में आप Komaki Ranger इलेक्ट्रिक बाइक को महज 1.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1.86 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक पहुंचती है।

ये भी पढ़े-

बाजार में अपनी धाक जमायेगी Subaru Solterra – Electric SUV, जानिए खासियत

इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बोलती बंद करने जल्द आ रही है Hero Splendor Electric Bike, मिलेगी 120 KM की रेंज

Safari को देने टक्कर Hyundai लांच करेगा चमकती धमकती 7 सीटर Alcazar, ऐसे रहेंगे फीचर्स

हजरो के डिस्काउंट के बाद Suzuki के शोरूम पर टूट पड़े ग्राहक, इस नंबर 1 कार पर आया बंपर डिस्काउंट

Tata Curvv EV की रेंज और बैटरी डीटेल्स सामने आते ही शोरूम पर टूट पड़े ग्राहक, इतनी कीमत कीमत से होने वाली हैं लांच

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment