Kia Clavis : किआ जल्द ही अपनी एक लग्जरी फीचर्स वाली कार भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है जो 18 किलोमीटर प्रति लीटर का धाकड़ माइलेज देने में सक्षम होगी यह कर कहीं प्रीमियम फीचर्स के साथ लॉन्च होगी जिसमे 360-डिग्री कैमरा, 12 पार्किंग सेंसर (सामने में 6 और पीछे में 6), और एडीएएस (ADAS) जैसे अनेको फीचर्स देखने को मिल जायेंगे, आइये जानते हैं Kia Clavis के बारे में
Kia Clavis SUV फीचर्स
Kia Clavis SUV के फीचर्स की बात की जाये तो Kia Clavis SUV में 360-डिग्री कैमरा, 12 पार्किंग सेंसर (सामने में 6 और पीछे में 6), और एडीएएस (ADAS) तकनीक के साथ आने के लिए तैयार है, जिसमें अधिक सुरक्षा के लिए एडवांस्ड ड्राइवर-सहायता प्रणाली शामिल है।
Kia Clavis SUV इंटीरियर
Clavis में Seltos जैसा डिजिटल इंस्ट्रुमेंट डिस्प्ले वाला डैशबोर्ड होने की संभावना है, जो बड़े इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन में सहजता से इंटीग्रेट होता है। दोनों स्क्रीन 10.25-इंच यूनिट होने की उम्मीद है, जो केबिन को हाई-टेक अनुभव प्रदान करेगी। इस कॉम्पैक्ट SUV में कंपनी वेन्टिलेटेड फ़ंक्शन के साथ डुअल-टोन लेदरेट सीटें दे सकती हैं, जो इंटीरियर में आराम और प्रीमियम अनुभव जोड़ती हैं।
Kia Clavis SUV पावरट्रेन
Clavis में 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ होगा। KIA मोटर्स Clavis के इलेक्ट्रिक वर्जन के साथ भविष्य की तैयारी भी कर रही है, जिसके 2025 के मध्य तक लॉन्च होने की उम्मीद है, जो सस्टेनेबल मोबिलिटी के लिए कंपनी की कमिटमेंट को दर्शाता है। आपको बता दें कि Kia Clavis SUV, 17 से 18 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज दे सकती है।
Kia Clavis SUV कीमत
लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, Kia Clavis SUV की कीमत भारतीय बाजार में ₹8.00 लाख से ₹11.00 लाख के बीच होने की संभावना है, जो वेरिएंट पर निर्भर करता है। वही अगर इसके लॉन्च डेट की बात की जाये तो Kia Clavis SUV भारतीय बाजार में 2024 के अंत में या 2025 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है।
ये भी पढ़े-
कंफर्ट रीडिंग चाहते हैं तो Yamaha MT 15 V2 बाइक अभी तुरंत 20000 देकर ले आए घर
चाकू की रफ्तार से भी तेज दौड़ता है Honda X-Blade बाइक, ब्रांडेड लुक के साथ मचाया तहलका
Mahindra की यह XUV मचा रही है भारतीय बाजार में धूम देखे फीचर्स, कीमत
Maruti की यह गाड़ी केवल 5 लाख में घर लाए बेस मॉडल 2024 जाने कीमत
अरे वाह भाई वाह आ रही है भारतीय बाजार में सबकी दिलरुबा nissan की यह गाड़ी