Honda Amaze 2024: देश में सेडान कार सेगमेंट में Honda Amaze को काफी ज्यादा पसंद किया जाता हैं, फ़िलहाल कंपनी इस कार को अपडेट करने में लगी हुई हैं। खबरें आ रही हैं की कंपनी इस कार को अपडेट करके लांच करने वाली हैं, इसमें कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर को बदला जा रहा हैं।
कार के फीचर्स
Honda Amaze 2024 के इंटीरियर में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको अब अपडेटेड टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलने वाली हैं, यह स्क्रीन कई बढ़िया फीचर्स जैसी नेविगेशन, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले भी मिलने वाला हैं। कार में आपको अन्य सुविधाएँ जैसे ऑटोमैटिक एयर कंडीशनर और साउंड सिस्टम मिलने वाला हैं।
इंजन पॉवरट्रेन

Honda Amaze 2024 के पॉवरट्रेन की जानकारी मिली हैं इसमें आपको नया 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलने वाला हैं जो की नए अपडेट के साथ ही बढ़िया पावर बनाने वाला हैं। यह इंजन कार को 90bhp की मैक्सिमम पावर और 110Nm का पीक टॉर्क मिलने वाला हैं। माइलेज को लेकर कहा जा रहा हैं की इसमें आपको 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल सकता हैं।
इतनी हैं कीमत
भारतीय बाजार में Honda Amaze 2024 को इस साल दिवाली पर लांच करने की जानकारी मिली हैं, मार्केट में इस कार को 7-8 लाख रूपए कि शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत से पेश करने वाली हैं। मार्केट में इसका मुकाबला Suzuki Dzire से रहने वाला हैं।
यह भी पढ़े –
एकदम सर्वगुण संपन्न हैं ये वाली Pulsar, सिर्फ 14 हजार में अभी ले आएं घर, देखें डिटेल्स
Yahmaha लाई कुड़ियो को दीवाना करने के लिए तीन पहियों वाली शानदार स्कूटर, जानें फीचर्स
सिंगल चार्ज में 100km की रेंज देने में सक्षम है Hero Electric NYX बिल्लो रानी, जानिए कीमत
मात्र 7,754 रुपये की मंथली EMI पर खरीदें TVS Apache RTR 310 बाइक, जानिए EMI प्लान
Brezza का राज काल खत्म करने Honda ला रहा हैं तगड़ी SUV, मॉडर्न फीचर्स से होगी लेस