अगर आप बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Kawasaki Ninja H2 बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. आप सभी को बता दे की Kawasaki Ninja H2 बाइक की On-Road कीमत Rs.88,52,333 लाख है। मगर इसे 885000 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइए जाने कैसे।
Kawasaki Ninja H2 का फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Kawasaki Ninja H2 बाइक में में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया है. इसमें इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप स्प्लिट-स्टाइल सीट्स, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, पारदर्शी विंडस्क्रीन और एरोहेड आकार के साइड मिरर दिए गए हैं। इसके अलावा बाइक में नया LED हेडलाइट सेटअप दिया है, जो पुराने मॉडल पर पाए जाने वाले सिग्नेचर एसिमेट्रिक हेडलाइट्स से काफी अलग है।
Kawasaki Ninja H2 Engine & Mileage
कावासाकी निंजा एच2 में 998 cc air-cooled इंजन दिया गया है जो 310 PS 14000 rpm की अधिकतम पावर देता है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 17 L है और यह 15 kmpl का माइलेज देती है| कावासाकी निंजा एच2 की एक्सशोरूम कीमत Rs 79.90 लाख है.
Kawasaki Ninja H2 Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो Kawasaki Ninja H2 बाइक की On-Road कीमत Rs.88,52,333 लाख है। मगर इसे 885000 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.79,67,333 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8 % इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 1,54,031 रुपए की EMI भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
136km रेंज के साथ आ गया AMPERE Nexus Electric Scooter, ओला की बत्ती गुल कर देगा!
टोयोटा की यह SUV कर देगी सभी SUVs की हवा टाईट, क़ीमत के साथ मिल रहे फिचर्स देख नही होगा विश्वास!
OLA की पुंगी बजाने आया Kick EV Smaash Electric Scooter 2024, कंटाप फिचर्स के साथ!
Royal Enfield Super Meteor 650 का नया डिज़ाइन का हुआ शिलान्यास, जाने विषेता
बजाज चेतक का खेल हुआ खत्म! मार्केट में आ गया TVS iQube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर धाकड़ रेंज के साथ
TVS Raider 125 को खड़े-खड़े निगलने आया Hero XTREME 125R बाइक,मात्र 6,131 हजार देकर ले आये घर