TVS iQube ST : अगर आप इस समय स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से TVS iQube ST स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं, आप सभी को बताना चाहेंगे कि TVS iQube ST स्कूटर की On-Road कीमत Rs.1,24,175 लाख है। मगर इसे 17,910 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइए जाने कैसे।
TVS iQube ST का फीचर्स
वहीं इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात कर लिया जाए तो इसमेंमें टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जियो फेसिंग, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, थेफ्ट अलार्म, म्यूजिक कंट्रोल, पार्किंग असिस्ट, तीन राइड मोड, अंडर सीट 32 लीटर का स्टोरेज जैसे फीचर्स शामिल हैं।
TVS iQube ST Engine & Mileage
टीवीएस आईक्यूब 3 kW BLDC मोटर द्वारा संचालित है। टीवीएस आईक्यूबको इसमें दावा किया गया रेंज 60 km/charge है । टीवीएस आईक्यूब की एक्स-शोरूम कीमत रु 1.17 लाख से शुरू होती है और यह 1.85 लाख तक जाती है । यह पांच वेरिएंट, 2.2 kWh, 3.4 kWh, S 3.4 kWh, ST 3.4 kWh और ST 5.1 kWh में उपलब्ध है।
TVS iQube ST Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो TVS iQube ST स्कूटर की On-Road कीमत Rs.1,24,175 लाख है। मगर इसे 17,910 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹1,38,523 हजार का लोन लेना होगा इसके बाद 9.7% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs. 4,463 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
मात्र 1 लाख रुपये मे अपना बना ले इस SUV को, जोरदार इंजन और बम्बाक फिचर्स से लैस है Toyota की ये SUV!
फ्यूचर टेक्नोलोजी से लैस यह कार देगी 400km का Milage, फिचर्स देख दिल दे बैठोगे!
नये नवेले रूप मे आई यह Car सबको पानी पिला देगी, फिचर्स से लेकर क़ीमत और Milage मे सबको पछाड़ दिया!
300Km रेंज के साथ Launch हुई Tata की यह Car, मिलेगी गरीबो की रेट मे!
15 मिनट मे 100% चार्ज होगी ये इलेक्ट्रिक Car, फिचर्स से लबरेज इस कार की क़ीमत मे भारी कटौती!