अब पेट्रोल नहीं बल्कि 1 लीटर पानी से 150Km तक चलेगा Joy Hydrogen स्कूटर, जानिए कीमत

Vikash Kumar
3 Min Read
Joy Hydrogen
WhatsApp Redirect Button

Joy Hydrogen: अभी तक आपने पेट्रोल से चलने वाला स्कूटर देखा होगा या चलाया भी होगा यहाँ तक कि आप इलेक्ट्रिक स्कूटर की भी सवारी किये होंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसे स्कूटर के बारे में बताने वाले है जो पेट्रोल या डीजल से नहीं बल्कि पानी से चलता है, आपको बता दें कि Joy Hydrogen एक ऐसा स्कूटर है जो डिस्टिल्ड वाटर से चलता है, आइये जानते हैं Joy Hydrogen स्कूटर के बारे में विस्तार से

पानी से चलने वाले स्कूटर की खासियत

वही अगर फीचर्स की बात की जाये तो Joy Hydrogen Scooter में आपको 12 इंच टायर साइज, ट्यूबलेस टायर, अलॉय व्हील, डिजिटल मीटर, आरामदायक हैंडलबार, बैक रिस्ट, हैवी सस्पेंशन पावर, एलईडी हेडलाइट और टेललाइट जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे।

Joy Hydrogen
Joy Hydrogen

डिस्टिल्ड वाटर से चलता है ये स्कूटर

आपको बता दे कि इस स्कूटर को चलाने के लिए डिस्टिल्ड वाटर किक जरूरत होगी और डिस्टिल्ड वाटर हम घर पर इन्वर्टर की बैटरी में भी डालते है। ये पानी एकदम साफ होता है और इसमें कोई मिलावट नहीं होती। इसे बनाने के लिए पहले नॉर्मल पानी को गर्म कर उसे भांप में बदलते है, फिर उसे ठंडा करके दोबारा पानी बना लेते है, आपको बता दें कि इस स्कूटर की रेंज 55 किलोमीटर तक की है और इसकी टॉप स्पीड 25 kmph की है। 

सबसे खास बात यह है कि इसमें पैडल भी लगा है, जो आपात स्थिति में आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्स्पो 2024 में जॉय ई-बाइक के हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी अनवील लिया गया।

Joy Hydrogen Scooter की कीमत

 बताया जा रहा है कि फिलहाल कंपनी ने इसका प्रोटोटाइप वर्जन बनाया है, जल्द ही इसे लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 70 हजार से शुरू हो सकती है।

ये भी पढ़े-

Maruti की इस SUV ने Tata ko आईना देखने पर किया मजबूर, अभी मिल जाएगा 1.3 लाख का डिस्काउंट

स्मार्टफोन की कीमत में ले जाओ Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिर्फ 12 हजार का करना होगा भुगतान

Punch के चारो टायर पंक्चर कर सकती हैं Maruti की ये धाकड़ इलेक्ट्रिक कार, 500 km रेंज के साथ होने वाली हैं लांच

शेरनी की चाल चलती है HERO की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 165 KM का रेंज देकर OLA को किया पीछे

Tata लाया ऐसी SUV जो कभी न देखी होगी, इस दिन होने वाली हैं लांच, इतने मॉडर्न रहेंगे फीचर्स

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment