Punch को पंक्चर करने लांच हो गयी नई Ignis, 21 km माइलेज है सिर्फ 5.50 लाख में

Mayur Gawhade
3 Min Read
Ignis Radiance Edition
WhatsApp Redirect Button

Ignis Radiance Edition : कार बनाने वाली कंपनी मारुती सुजुकी ने देश में अपनी फेमस कार Ignis का नया Ignis Radiance Edition पेश कर दिया है। यह नया अपग्रेडेड वर्शन है जो की पिछले वाली कार से ज्यादा एडवांस है। इसमें कई बदलाव किये गए है और इसकी पूरी डिटेल्स आप नीचे पढ़ सकते है।

इंजन पावर और माइलेज

Ignis Radiance Edition में आपको पॉवरट्रेन के लिए एक 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलने वाला है, वही माइलेज की बात करे तो इसमें आपको 21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। कार में अभी CNG वेरिएंट नहीं लाया गया है।

इंटीरियर के मस्त फीचर्स

Ignis Radiance Edition
Ignis Radiance Edition

Ignis Radiance Edition के इंटीरियर में चले तो इसमें आपको एक 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने वाला है जो की एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करेगा। कार में आपको पुश स्टार्ट/स्टॉप, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, TFT स्क्रीन, मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) जैसे कई कारगर फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।

सेफ्टी में भी बढ़िया

Ignis Radiance Edition में आपको बेहतर सेफ्टी के लिए नए एडवांस फीचर्स जैसे की डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), ABS और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिल रहे हैं।

इतनी है कीमत

Ignis Radiance Edition की कीमत 5.50 लाख रूपए रखी गयी है, यह कार के स्टैण्डर्ड वैरिएंट से 34,000 रुप्पय सस्ता है। इसे अभी 7 मोनोटोन और 3 डुअल-टोन कलर में पेश किया गया है। मार्केट में इसका मुकाबला Grand i10 Nios, Exter, Punch से रहता है।

यह भी पढ़े –

80,573 रुपये डाउन पेमेंट करके घर लाएं Bajaj Avenger Street 220 बाइक

सिंगल चार्ज में 708km की सनसनाती हुई रेंज देगी Kia EV6 Electric Car, मात्र 6 लाख रुपये में अपना बनाएं

आधुनिक तकनीक और किफायती मूल्य के साथ लॉन्च हुआ Fujiyama EV का नया क्लासिक ई-स्कूटर

गरीबों के लिए तोहफा- मात्र 3,127 रुपये डाउन पेमेंट करके खरीदें 160Km की रेंज वाली ये सस्ती Hero Duet Lx स्कूटी

महज 10 मिनट के सिंगल चार्ज पर 100Km तक चलेगी TATA की ये इलेक्ट्रिक कार, मात्र 2,40,000 रुपये में खरीदें

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment