इस मानसून सेडान खरीदने की है तमन्ना तो खरीदें Volkswagen Virtus मात्र 1.35 लाख रुपए में…जानें कैसे 

Vikash Kumar
3 Min Read
Volkswagen Virtus
WhatsApp Redirect Button

Volkswagen Virtus  : अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं,तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल से के माध्यम से Volkswagen Virtus कार के बारे में जानकारी देने वाले हैं. Volkswagen Virtus कार की  On-Road कीमत Rs.13,45,886 लाख है। मगर इसे 1,35,000 लाख रूपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे। 

Volkswagen Virtus का फीचर्स

फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Volkswagen Virtus में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. इसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है. इसमें सिंगल-पेन सनरूफ, कनेक्टेड कार तकनीक, वायरलेस फोन चार्जर, हवादार फ्रंट सीटें और रेन-सेंसिंग वाइपर भी मिलते हैं. सुरक्षा के नजरिये से इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल होल्ड असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज और रियर पार्किंग सेंसर जैसे कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. 

Volkswagen Virtus
Volkswagen Virtus

Volkswagen Virtus Engine & Mileage

Volkswagen Virtus में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं: 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन. 1.0 लीटर इंजन 115 PS की पावर और 178 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं, 1.5 लीटर इंजन 150 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. 1.0 लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है, जबकि 1.5 लीटर इंजन के साथ केवल 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स दिया गया है. 1.5 लीटर इंजन में कंपनी ‘एक्टिव सिलेंडर डीएक्टिवेशन’ तकनीक भी देती है जिससे फ़्यूल सेविंग के लिए कार के 4 सिलेंडर में से 2 अपने आप बंद हो जाते हैं.

फ़्यूल टाइप और वेरिएंट के आधार पर वर्टस का माइलेज 18.12 से 20.8 किलोमीटर प्रति लीटर है. 1.0 लीटर मैनुअल वेरिएंट का माइलेज 19.40 किलोमीटर प्रति लीटर और 1.0 लीटर ऑटोमैटिक वेरिएंट का माइलेज 18.12 किलोमीटर प्रति लीटर है. वहीं, 1.5 लीटर डीसीटी इंजन का माइलेज 18.67 किलोमीटर प्रति लीटर है.

Volkswagen Virtus Price & EMI Plan

कीमत की बात कर ली जाए तो Volkswagen Virtus कार की On-Road कीमत Rs.13,45,886 लाख है। मगर इसे 1,35,000 लाख रूपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.12,10,886 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 25,609 हजार की ईएमआई भरनी होगी। 

ये खबरे भी पढ़े :

जल्द ही सेडान सेगमेंट में धूम मचाएगी Maruti Dzire 2024, प्रीमियम इंटीरियर और फीचर्स से जीतेगी दिल

धमाका फीचर्स और हाई पावर के साथ लांच हुई Apache की पटाका बाइक, जानिए कीमतें और डिटेल्स

लगातार टॉप पोजीशन पर बनी हुई हैं Swift 2024, किफायती कीमत और बढ़िया माइलेज ने बनाया ख़ास

हुंडई ने लॉन्च की अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Hyundai Inster EV, मिलेगा 355KM का रेंज

1,10,000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके अपना बनायें Tata Punch कार, जानें EMI प्लान

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment