Yamaha के इस स्कूटर ने कर दिया कमाल, काफी कम कीमतों में बढ़िया फीचर्स और 70 km का माइलेज

Mayur Gawhade
3 Min Read
Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid
WhatsApp Redirect Button

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid: भारतीय टू व्हीलर मार्केट में Yamaha की स्पोर्टी बाइक और स्कूटर को काफी ज्यादा लोकप्रियता मिल रही हैं, कंपनी की तरफ से लाया गया हैं Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटर भी इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा हैं। इसका डैशिंग लुक और दमदार पावर लोगो को पसंद आ रहा हैं।

125cc की पावर और 70 km का माइलेज

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid में आपको मिल रहा हैं एक 125cc का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन, यह एक दमदार इंजन हैं जो की 6500rpm पर 8.2PS की पावर और 5000rpm पर 10.3Nm का टॉर्क बनाता है। माइलेज को लेकर भी स्कूटर काफी अच्छा हैं इसमें आपको 70 किलोमीटर प्रति लीटर का मलगे मिल रहा हैं जो की काफी बढ़िया हैं।

डिजिटल फीचर्स

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid
Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको LED हेडलाइट के साथ ही एक फुल LCD ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल रहा हैं। इस डिजिटल मीटर के साथ आप ‘यामाहा स्कूटर आंसर बैक’ ऐप के जरिये भीड़-भाड़ वाले पार्किंग में स्कूटर को आसानी से ढूंढ सकते हैं।

इतनी हैं कीमत

भारतीय बाजार में Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमतें 80,000 रूपए से लेकर 1 लाख रूपए तक जाती हैं। स्कूटर का गजब का लुक और 125cc इंजन के साथ यह होंडा एक्टिवा 125, सुजुकी एक्सेस 125, हीरो डेस्टिनी 125 और टीवीएस जुपिटर 125 जैसे स्कूटर को टक्कर देता हैं।

यह भी पढ़े –

बाप रे इतना सस्ता बाइक, मात्र 3,033 रुपये की मंथली पर खरीदा जा सकता है Hero Glamour Xtec बाइक

4 सेकेंड में 100 किमी की रफ्तार से भागेगी Land Rover Defender Octa, जानें

फुल टंकी में 255 km का माइलेज के साथ आया TVS का न्यू धाकड़ स्कूटर , महज 23 हजार रुपए देकर ले आए घर 

Skoda की Slavia कार ने अपने खूबसूरत लुक से बनाया सबको दीवाना,2 लाख रूपये डाउन पेमेंट करके लाएं, जाने कैसे  

मात्र 65 हजार देकर अभी घर ले आओ चम चमाती Swift, देखिये क्या हैं पूरी जानकारी

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment