Electric Scooter : अगर आप भी इस समय इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से Optima CX Electric Scooter के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी एक्स शोरूम कीमत Rs.67,000 रुपये है। यह स्कूटर क्रूज कंट्रोल, वॉक एसिस्ट, रिवर्स मोड, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जिंग पोर्ट फीचर्स के साथ आती है, Optima CX की टॉप स्पीड 45 kmph है और ये सिंगल चार्ज में 82 किमी की रेंज देता है। आइये जानते हैं Optima CX Electric Scooter के बारे में
Optima CX Electric Scooter फीचर्स
Optima CX इलेक्ट्रिक स्कूटर में फीचर्स के तौर पर में क्रूज कंट्रोल, वॉक एसिस्ट, रिवर्स मोड, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जिंग पोर्ट, LED हेडलैंप, एंटी थेफ्ट अलार्म जैसे अनेको फीचर्स दिए जायेंगे। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 90/90 सेक्शन ट्यूबलेस टायरों के साथ 12 इंच के पहियों पर चलता है। इसमें 140 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।
Optima CX Electric Scooter रेंज

Optima CX की टॉप स्पीड 45 kmph है और ये सिंगल चार्ज में 82 किमी की रेंज देता है। इसमें पोर्टेबल बैटरी दी गई है और इसे फुल चार्ज करने में 5 घंटे का समय लगता है। हीरो इलेक्ट्रिक दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद हीरो ऑप्टिमा सिंगल बैटरी पैक पर 82 किलोमीटर की रेंज देता है जबकि डुअल बैटरी पैक से 140 किलोमीटर की रेंज देती है।
Optima CX Electric Scooter कीमत
वही अगर Optima CX इलेक्ट्रिक स्कूटर के कीमत की बात करें तो है Optima CX Electric Scooter की कीमत 67,000 रुपये एक्स शोरूम प्राइस है। एवं ये स्कूटर 2 कलर्स ब्लू और maroon में उपलब्ध है।
यह भी पढ़े-
फुल टंकी में 255 km का माइलेज के साथ आया TVS का न्यू धाकड़ स्कूटर , महज 23 हजार रुपए देकर ले आए घर
इस मानसून सेडान खरीदने की है तमन्ना तो खरीदें Volkswagen Virtus मात्र 1.35 लाख रुपए में…जानें कैसे
छुपा रुस्तम निकली Hyundai i20, टॉप 5 हैचबैक में हो गयी शामिल, कम कीमत और बढ़िया फीचर्स बनाते हैं खास
Punch का राज खत्म करने आ गई 2024 मॉडल के साथ Maruti Suzuki Wagon R कार, कीमत आम आदमी के बजट में..