Honda Stylo 160: बाइक स्कूटर और कार बनाने वाली कंपनी Honda बहुत ही जल्द देश में अपना एक और नया और बेहतरीन स्कूटर को पेश करने की योजना बना रहे है। इस नए स्टाइलिश और मॉडर्न स्कूटर का नाम Honda Stylo 160 रखा गया है, स्कूटर काफी बढ़िया इंजन और फीचर्स ग्राहकों को ऑफर करने वाला है।
काफी तगड़ा है इसका इंजन
Honda Stylo 160 में आपको मिलने वाला है एक 156.9cc का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन, यह काफी बढ़िया इंजन रहेगा जो की 15.4PS की पावर और 13.8Nm क्क ट्रक बनाने वाली है। परफॉरमेंस के लिए इसमें आपको CVT ट्रांस्मिशन मिलने वाला है। स्कूटर में आपको टेलिस्कोपिक फोर्क और सिंगल शॉक एब्जॉर्बर मिलेंगे।
डिजिटल फीचर्स का सपोर्ट
Honda Stylo 160 में आपको फुल-LED लाइटिंग सेटअप मिलता है जो की फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से कनेकटी रहेगा जिसमे राइडर को स्पीड, ओडोमीटर, फ्यूल गेज, ट्रिपमीटर और अन्य टेल-टेल लाइट की जानकारी दिखने वाली है। स्कूटर में आपको कीलेस ऑपरेशन और USB चार्जिंग पोर्ट भी मिलने वाला है।
ABS की सुविधा के साथ
Honda Stylo 160 में आपको ड्यूल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और CBS (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) का सपोर्ट मिलने वाल है जो की इसे इसे सेफ बनाने वाला है। स्कूटर में डिस्क ब्रेक मिलेंगे। स्कूटर को अभी सिर्फ इंडोनेसिया में लांच किया गया है जहाँ इसकी कीमत 1.50 लाख रुपया है। भारत में इसकी लांच की जानकारी नहीं है लेकिन 2024 के अंत तक इसे लाया जा सकता है।
यह भी पढ़े –
कॉलेज जाने वाली बहन को रक्षाबंधन गिफ्ट दें Suzuki का मॉडर्न स्कूटर, जाने आसान EMI
इस रक्षाबंधन भैया को गिफ्ट दे TVS Apache RTR 160, जाने आसान मंथली EMI
TVS X Electric स्कूटर मात्र 26 हजार में खरीदें 140 KM का माइलेज के साथ,यहाँ जाने
OLA की सिस्टम फाड़ने आई 212 Km रेंज वाली Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर
गरीब बच्चो के लिए Hero ने लांच किया 70KM रेंज वाली Hero Electric A2B इलेक्ट्रिक साइकिल