TVS X Electric Scooter : अगर आप भी इस बरसात के मौसम में स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं,तो आज आप लोगों को इस लेख के माध्यम से TVS X Electric स्कूटर के बारे में बताने जा रहे है,वैसे तो भारतीय मार्केट में TVS X Electric Scooter की On-Road कीमत Rs 2,56,512 लाख है. मगर इसे 26000 रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे
TVS X Electric Scooter का फीचर्स
TVS X Electric स्कूटर में कई खास फीचर्स दिए हैं. स्कूटर में टीएफटी डिस्प्ले के साथ-साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी दी गई है। जिसमें अपने नेविगेशन, कॉल और म्यूजिक जैसे फीचर्स देख सकते हैं। वहीं इसमें मल्टीप्ल राइडिंग मोड, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम की लिस्ट स्टार्ट एंट्री जैसे एडवांस फीचर्स दी गई है।
TVS X Electric Scooter Engine & Mileage
TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7 kW की मोटर है जो 11 kW की पीक पावर और 40 Nm का टॉर्क पैदा करती है। इसमें 4.44 kWh का बैटरी पैक है जो भारतीय ड्राइविंग परिस्थितियों (IDC) में 140 किमी की रेंज प्रदान करता है । स्कूटर 2.6 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की रफ़्तार पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 105 किमी/घंटा है।
वही 3 किलोवाट के फिक्स्ड चार्जर का उपयोग करके बैटरी को 0 से 50% तक चार्ज करने में 1 घंटा लगता है, तथा 950 वाट के पोर्टेबल चार्जर का उपयोग करके बैटरी को 0 से 80% तक चार्ज करने में 3 घंटे 40 मिनट लगते हैं। स्कूटर में आगे और पीछे डिस्क ब्रेक हैं। वही आगे के टायर का आकार 100/80-12 और पीछे के टायर का आकार 110/80-12 है। आगे और पीछे दोनों पहियों का आकार 304.8 मिमी है।
TVS X Electric Scooter Price & EMI Plan
वहीं अगर भारतीय मार्केट में इसकी कीमत की बात कर लिया जाए तो TVS X Electric स्कूटर की On-Road कीमत Rs 2,56,512 लाख है. मगर इसे 26000 रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹2,30,512 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 54 महीना तक Rs. 4,882 रुपए की EMI भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
Kia की गाड़ियों का मार्केट में अब होगा बोल बाला, लॉन्च करने जा रही है ये Kia Syros नई कार
Kia की गाड़ियों का मार्केट में अब होगा बोल बाला, लॉन्च करने जा रही है ये Kia Syros नई कार
Hyundai की बुलंद CNG SUV पर टूट पड़े ग्राहक, 27 km का मस्त माइलेज
Yezdi Roadster बाइक के शैकीनो के लिए बड़ी खबर! मात्र 77 हजार रुपये में ले जाएँ घर
कॉलेज की छोरियो के लिए ही बना है TVS का ये स्मार्ट स्कूटर, देखें जरा
मार्केट पर जल्द की कब्जा कर लेगा Honda Dio, कम कीमत में पूरे फीचर्स