SS Bikes Phantom : अगर आप भी इस रक्षाबंधन अपनी प्यारी बहना को नई इलेक्ट्रिक साइकिल गिफ्ट करने की सोच रहे हैं लेकिन आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि कौन सी इलेक्ट्रिक साइकिल बेस्ट होगी तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्यूंकि आज हम आपको SS Bikes Phantom Electric Cycle के बारे में बताएँगे जो एलसीडी डिस्पले, एडजेस्टेबल सीट, एलॉय व्हील्स, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे अनेको फीचर्स से लैस होगा, आइये जानते हैं SS Bikes Phantom Electric Cycle के बारे में
SS Bikes Phantom Electric Cycle के फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक साइकिल के फीचर्स की बात की जाये तो SS Bikes Phantom Electric Cycle में फ्रंट और रियल में डुएल डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगी। इसके अलावा एलसीडी डिस्पले, एडजेस्टेबल सीट, एलॉय व्हील्स, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी हेडलाइट, 21 गियर जैसे कई शानदार फीचर्स इस इलेक्ट्रिक साइकिल में दी गई हैं।
SS Bikes Phantom Electric Cycle के रेंज
SS Bikes Phantom Electric Cycle में 12.5 Ah की 36 वोल्ट क्षमता वाली लिथियम आयन बैट्री पैक का इस्तेमाल किया गया है। यही वजह है कि एक बार फुल चार्ज होने पर या इलेक्ट्रिक साइकिल 70 किलोमीटर से भी ज्यादा की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। इसके अलावा कंपनी के तरफ से साइकिल के बैट्री पैक पर 2 साल की वारंटी भी मिल जाती है। इसके साथ ही इसके बैट्री कैपेसिटीटी 7.5 Ah है जिसे चार्ज करने में 4 घंटे का समय लगता है।
SS Bikes Phantom Electric Cycle की कीमत
वहीं अगर कीमत की बात कर लिया जाए तो SS Bikes Phantom इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत 49999 रुपए है लेकिन फ्लिपकार्ट से 35% के डिस्काउंट के बाद मात्र 32,399 रुपए में इस समय मिल रहा है।
ये भी पढ़े-
नए अवतार में आ रही है Yamaha RX 100 बाइक, मिलेगा 80 किमी का माइलेज
सिर्फ 2 हजार की आसान EMI पर घर ले आये बढ़िया Shine, देगी 60 km का माइलेज
सिर्फ 2700 रुपयों की आसान मंथली EMI पर घर ले आये Splendor XTEC, जल्दी देखें
बाइक से बढ़िया Alto ही लेलो, सिर्फ इतने की बनेगी मंथली EMi
LED डिस्प्ले और 30 km रेंज वाली Hero की बेहतरीन साइकिल सिर्फ इतनी कीमत में