Volkswagen Virtus: अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से Volkswagen Virtus कार के बारे में बताने वाले हैं. जो सिंगल-पेन सनरूफ, कनेक्टेड कार तकनीक, वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स शामिल है, Volkswagen Virtus कार की On-Road कीमत Rs.13,31,462 लाख है। मगर इसे Rs.1,33,000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे?
Volkswagen Virtus Features
Volkswagen Virtus में सिंगल-पेन सनरूफ, कनेक्टेड कार तकनीक, वायरलेस फोन चार्जर, हवादार फ्रंट सीटें और रेन-सेंसिंग वाइपर भी मिलते हैं. सुरक्षा के नजरिये से इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल होल्ड असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज और रियर पार्किंग सेंसर जैसे कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।
Volkswagen Virtus Engine
Volkswagen Virtus, 2 पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ आता है: एक 1-लीटर इंजन (115 पीएस/178 एनएम) और एक 1.5-लीटर यूनिट (150 पीएस/250 एनएम) इंजन. पहले वाले को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा गया है, जबकि बाद वाले को 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (DCT) और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है।
Volkswagen Virtus Price & EMI Plan
Volkswagen Virtus की On-Road कीमत Rs.13,31,462 लाख है। मगर इसे 1,33,000 रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 1,33,000 रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद 1,98,462 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.8 % इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs30,281 की ईएमआई भरनी होगी।
यह भी पढ़े-
4 लाख में सबसे किफायती सवारी बनेगी Maruti की ये फेमस कार, 40 km माइलेज से जीतेगी सबका दिल
Tata लाया ऐसी SUV जो कभी न देखी होगी, इस दिन होने वाली हैं लांच, इतने मॉडर्न रहेंगे फीचर्स
1 लाख 33 हजार रुपये में अपना बनायें रापचिक लुक वाली सुपर स्मार्ट Maruti Suzuki XL6 कार, जानिए कैसे?
कई एडवांस फीचर्स से लैस है किलर लुक वाली 2024 Honda City कार, जानिए डिटेल
सिंगल चार्ज में 100km की रेंज देने में सक्षम है Hero Electric NYX बिल्लो रानी, जानिए कीमत