New Yamaha XSR: अगर आप एक नई बाइक खरीदना चाहते हैं लेकिन आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि कौन सी बाइक खरीदें तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि आपको कुछ दिन तक इन्तजार करना होगा क्युकी Yamaha जल्द ही अपनी नई बाइक New Yamaha XSR लॉन्च करने वाली है जो डिजिटल ट्रिप मीटर, फ्यूल मीटर, स्पीडोमीटर, गियर इंडिकेटर जैसे अनेको फीचर्स से लैस होगा, आइये जानते हैं New Yamaha XSR बाइक के बारे में पूरी डिटेल
New Yamaha XSR Features
वही अगर Yamaha XSR 155 के फीचर्स की बात करें तो इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, गोल टेल लैंप, गोल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इसमें डिजिटल ट्रिप मीटर, फ्यूल मीटर, स्पीडोमीटर, गियर इंडिकेटर जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।
New Yamaha XSR Engine and Mileage
XSR 155 बाइक में आपको 155cc का Single cylinder liquid-cooled engine भी दिया जायेगा जो 19 bhp का पावर और 14.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में भी सफल होगा। एवं इस bike में असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6 speed transmission दिया जायेगा। ये bike दोनों और से 17 इंच के alloy wheels भी लगाएगी। Yamaha XSR 155 एसटीडी हाइवे पर 52.02 kmph का माइलेज देगी।
New Yamaha XSR Price & EMI Plan
अगर इस बाइक के कीमत और लॉन्च डेट की बात करें तो Yamaha XSR 155 बाइक आपको कीमत शुरुआती 1.40 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत के साथ पेश की गई है जिसकी कीमत के साथ आने वाली यह बाइक साल 2024 की अन्य बाइक के सेगमेंट के मुकाबले काफी बेहतरीन होने वाली है |
ये भी पढ़े-
मस्कुलर फ्यूल टैंक में Yamaha XSR 155 की खतरनाक वापसी, केटीएम का छुट्टा पसीना
कम बजट में Honda का यह बाइक है रंगदार ! अपने नए अंदाज से सबका जीत लिया दिल
95000 वाला Honda Shine 10 हजार देकर ले आए घर, जानिए कैसे
2,003 रुपए की मंथली किस्त पर खरीदें Honda Activa 6G स्कूटर, इन दिनों खूब हो रही है बिक्री
लो जी ! 2024 Maruti Alto K10 कार मात्र 2 लाख में घर लाकर अपने घर के आंगन की बढ़ाए शोभा