इस रक्षा बंधन अपने बहन को गिफ्ट दें सबसे सस्ती Yakuza Karishma EV कार, जानें कीमत

Vikash Kumar
3 Min Read
Yakuza Karishma EV
WhatsApp Redirect Button

Yakuza Karishma EV: अगर आप भी इस रक्षा बंधन आप अपने बहन को कार गिफ्ट करने की पनिंग कर रहे हैं तो आपके लिए Yakuza Karishma EV कार बेस्ट ऑप्शन होगी ये कार आपके बजट में बिलकुल फिट है और इसमें ग्लॉस ब्लैक ग्रिल, हेडलाइट्स पर LED DRL जैसे अनेको फीचर्स भी देखने को मिलेंगे जो आपके बहन को काफी ज्यादा पसंद आएगी, आपको बता दें कि इस कार को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 60 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है, आइये जानते हैं Yakuza Karishma EV कार के बारे में

Yakuza Karishma EV Features

हरियाणा की दोपहिया वाहन कंपनी याकुजा इलेक्ट्रिक ने करिश्मा इलेक्ट्रिक कार में फीचर्स के तौर पर एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी फॉग लैंप, ब्रॉड ग्रिल, क्रोम डोर हैंडल, कनेक्टेड एलईडी टेललैंप, पावर विंडो, बॉटल होल्डर्स दिए हैं। इसके अलावा, इसमें आपको सनरूफ, पुश स्टार्ट और स्टॉप बटन, स्पीकर्स, ब्लोअर, इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, रिवर्स पार्किंग कैमरा आदि फीचर्स भी दिए गए हैं।

Yakuza Karishma EV

Yakuza Karishma EV Range and Speed

Yakuza Karishma EV में 60v42ah बैटरी की पावर मिलती है. एक बार फुल चार्ज होने पर यह कार 50-60 किलोमीटर का माइलेज देने का दावा करती है. इस कार को 0 से 100 फीसदी चार्ज करने में 6-7 घंटे लगेंगे. इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने के लिए टाइप टू चार्जर मिलेगा।

Yakuza Karishma EV Price

Yakuza Karishma EV कार की कीमत की बात करें तो यह आम लोगों के बजट में आने वाली इलेक्ट्रिक कार है, जो कि देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की लिस्ट में भी सबसे ऊपर है। वर्तमान में इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 1.70 लाख रुपए है। आप याकुजा की ऑफिशियल वेबसाइट से इस कार को बुक कर सकते हैं।

यह भी पढ़े-

सभी स्कूटरों का बाप है AEROX 155 Version S स्कूटर, मिलेगा लाइव लोकेशन जैसी फैसिलिटी

Suzuki ने पेश किया एक और तगड़े स्पोर्टी स्कूटर, दनादन पावर और फीचर्स के साथ इतनी हैं कीमत

180 km की रेंज देने वाली ये इलेक्ट्रिक बाइक हैं एकदम धाकड़, मॉडर्न फीचर्स बना देते हैं और भी ख़ास

मात्र 42 हजार डाउन पेमेंट कर कर अपना सपना करें साकार, ले आएं Royal Enfield Super Meteor 650 बाइक 

मात्र 1 लाख रुपए लाएं और ले जाएं मिडिल क्लास फैमिली की पसंदीदा 2024 Maruti Brezza कार,जाने कैसे

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment