Flash LX: पापा की परियो के लिए आज हम एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर लेके आये है जो उनकी सोच से भी ज्यादा सस्ता है। आज हम आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से Flash LX इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी On-Road कीमत Rs.63,073 है। आप चाहे तो इस स्कूटर को Rs.15000 रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर ला सकते हैं. आइये जानते हैं कैसे?
Flash LX फीचर्स
Flash LX इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्विक चार्ज कैपेबिलिटी, एनालॉग ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर को बैटरी इंडिकेटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, राउंड चार्जिंग पॉइंट के साथ कई और फीचर्स मिल जाते हैं।
Flash LX रेंज
Flash LX में 250 वॉट का इलेक्ट्रिक मोटर है जो स्कूटर को 25kmph की टॉप स्पीड देती है. मोटर 48-वोल्ट 20Ah बैटरी द्वारा संचालित है और यह अधिकतम 65 किमी रेंज प्रदान करता है।
Flash LX कीमत और EMI प्लान
Flash LX इलेक्ट्रिक स्कूटर की On-Road कीमत Rs.63,073 रुपये है। मगर इसे 15 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 15 हजार रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.48,073 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.7% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs1,544 की ईएमआई भरनी होगी।
यह भी पढ़े-
इस मानसून सेडान खरीदने की है तमन्ना तो खरीदें Volkswagen Virtus मात्र 1.35 लाख रुपए में…जानें कैसे
फुल टंकी में 255 km का माइलेज के साथ आया TVS का न्यू धाकड़ स्कूटर , महज 23 हजार रुपए देकर ले आए घर
स्मार्ट युवाओ के लिए स्मार्ट बाइक Hero Xtreme 125R, जो देती है 66 kmpl का जबरजस्त माइलेज