TVS iQube Electric : अगर आप भी इस बरसात के मौसम में स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं,तो आज आप लोगों को इस लेख के माध्यम से TVS iQube Electric स्कूटर के बारे में बताने जा रहे है, जो सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है. वही इसमें लगे बैटरी को 100% चार्ज होने में केवल ₹10 की बिजली की खपत होती है आईए जानते हैं इसकी कीमत कितनी है.
TVS iQube Electric का फीचर्स
TVS iQube Electric स्कूटर में फीचर्स के तौर पर 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और रिवर्स गियर शामिल हैं. यह स्कूटर एलईडी लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल, और एक रिमोट की स्टार्ट भी प्रदान करता है. ये सभी फीचर्स टीवीएस आईक्यूब को एक आधुनिक और सुविधा संपन्न इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाते हैं. वही सेफ्टी फीचर के तौर पर टीवीएस आईक्यूब में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक शामिल हैं.
TVS iQube Electric Engine & Mileage
TVS iQube Electric 3 kW BLDC मोटर द्वारा संचालित है। आप सभी को बता दे कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में पांच वेरिएंट, 2.2 kWh, 3.4 kWh, S 3.4 kWh, ST 3.4 kWh और ST 5.1 kWh में उपलब्ध है। रेंज की बात करें तो TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है. वही इसमें लगा बैटरी को 100% चार्ज करने पर केवल ₹10 की बिजली खपत होती है.
TVS iQube Electric Price & EMI Plan
वहीं अगर भारतीय मार्केट में इसकी कीमत की बात कर लिया जाए तो TVS iQube Electric स्कूटर की On-Road कीमत ₹1,02,308 लाख है. मगर इसे 35000 रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹67,308 हजार का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 1,420 रुपए की EMI भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
Bajaj CT 110 बाइक 1.38 रुपये प्रति KM का माइलेज कर रहा है धूम धड़ाका
TVS Raider 125 बाइक Rs.2,333 की मंथली EMI पर खरीदें, बस इतना करना होगा डाउन पेमेंट
Gurkha का घमंड तोड़ने जल्द आ रही New Mahindra Thar Roxx, फीचर्स देख बोलेंगे ओ भाई…
Nissan X-Trail 2024 का लुक देख दीवानी हो रही लड़कियां, पैनोरमिक सनरूफ के साथ मिलते हैं कई फीचर्स
2024 Maruti Alto K10 को 1.20 लाख में घर लाकर अपने फैमिली को करें सरप्राइज, जाने कैसे