होगा महा युद्ध जब Tata से भिड़ जाएगी Citroen की बेबाक SUV, जल्दी देखें कौन है

Mayur Gawhade
2 Min Read
Citroen Basalt
WhatsApp Redirect Button

Citroen Basalt: हाल ही में देश में Tata ने अपनी कूप SUV Tata Curvv SUV की लांच की डिटेल्स को पक्का किया है लेकिन इसी बीच अब Citroen ने भी अपनी कूप SUV Citroen Basalt की लांच डिटेल और इंटीरियर डिटेल्स भी पता चल गयी है। चलिए जानते है इस नयी SUV के की पूरी जानकारी।

एकदम ही हाई पावर इंजन

Citroen Basalt में आपको मिलने वाला है एक 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन, यह एक हाई पावर इंजन रहने वाला है जो की 109bhp की पावर और 205Nm का पीक टॉर्क बनाता है। SUV में तगड़ी परफॉरमेंस के लिए आपको 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर का ऑप्शन मिलने वाला है।

इंटीरियर के तगड़े वाले फीचर्स

Citroen Basalt
Citroen Basalt

Citroen Basalt के इंटीरियर में चले तो यहाँ आपको एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ही एक 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो की वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगा भी मिलने वाला है। SUV में आपको फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट पर फोन होल्डर, टाइप-C चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी होगा।

इतनी हो सकती है कीमत

Citroen Basalt की भारतीय बाजार में कीमतों को लेकर कहा जा रहा है की यह 12 से 15 लाख रूपए एक्स शोरूम के बीच रहेगी जो की Tata Curvv Ev के मुकाबले काफी कम है ऐसे में दोनों SUV की कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़े –

Apache के ग्राहकों को अपनी ओर खिसका रही ये वाली Pulsar, हैवी बॉडी है मस्त

कातिलाना अंदाज में एंट्री ले रही Renault Duster, एडवांस फीचर्स से होगा सिस्टम हैंग

72 kmpl का जबरजस्त माइलेज देती है TVS Raider 125 बाइक, कीमत सिर्फ इतनी, जानिए पूरी जानकारी

मात्र 6 हजार रुपये में खरीदें Voltebyk Maxx 26T MTB इलेक्ट्रिक साइकिल, मिलेगा 35 Km रेंज  

गुमनाम गलियों की रानी हो जाएगी Pulsar जब मार्केट में शोर मचाएगी Honda की ये स्मार्ट बाइक

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment