धमाका फीचर्स और हाई पावर के साथ लांच हुई Apache की पटाका बाइक, जानिए कीमतें और डिटेल्स

Mayur Gawhade
3 Min Read
Apache RTR 160
WhatsApp Redirect Button

Apache RTR 160: बाइक निर्माता कंपनी TVS ने अपनी स्पोर्टी बाइक सेगमेंट में Apache RTR 160 के नए रेस एडिशन को लांच किया हैं। बाइक काफी ज़्याफ़ा हाई परफॉरमेंस के साथ आती हैं जिसमे नया स्पोर्टी डिज़ाइन दिया गया हैं। बाइक की डिटेल्स आपको देते हैं।

बाइक के दमदार लुक

Apache RTR 160 में आपको फ्यूल इंजेक्शन इंजन मिल रहा हैं जो की पहले से बेहतर माइलेज और स्मूथ परफॉरमेंस के लिए बनाया गया है। बाइक में सेफ राइडिंग के लिए डुअल चैनल ABS और स्लिपर क्लच मिल रहा है। बाइक में फ्रंट लुक को बढ़ाने के लिए LED हेड एंड टेल लैंप मिल रहा हैं जो की काफी ब्राइट हैं।

टेक्नोलॉजी सुविधाएं

Apache RTR 160
Apache RTR 160

Apache RTR 160 के इस नए एडिशन में आपको ब्लूटूथ इनबिल्ड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल रहा है जो की राइडर को बाइक की डिटेल्स राइडर को देती हैं। टेक्नोलॉजी के लिए बाइक में आपको TVS Connect ऐप की सुविधा मिल रही हैं जो की सर्विस रिमाइंडर और कई जानकारी दिखाता हैं।

बाइक के फीचर्स

बाइक में आपको तीन राइडिंग मोड्स – रेन, अर्बन और स्पोर्ट मिल रहे है। बाइक में रेस टेलीमेट्री, गियर शिफ्ट इंडिकेटर और स्मार्ट एक्सोनैक्ट टेक्नोलॉजी मिल जाती है, जो की टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन को भी सपोर्ट करती हैं।

इतनी हैं नए एडिशन की कीमत

भारतीय बाजार में Apache RTR 160 के इस नए रेस एडिशन की कीमतें 1.30 लाख रूपए से रखी गयी हैं। इसका मुकाबला मार्केट में Bajaj Pulsar N160, Hero Xtreme 160R और Honda SP160 से रहता हैं।

यह भी पढ़े –

Kia की बेहतरीन फैमली कार बनकर उभरी Kia Carens 7 सीटर,मात्र 1.22 लाख डाउन पेमेंट मे

कोई नहीं है Hyundai Creta की टक्कर में..1.27 लाख डाउन पेमेंट कर ले आए घर, समझिए कैसे 

ब्रांडेड लुक और लल्लनटॉप फीचर्स के साथ न्यू एडिशन में आया Pulsar 150 बाइक  

मात्र 75,000 रुपये में अपना बनायें TATA Altroz CNG कार, जानें कैसे?

नए अंदाज में मार्केट में एंट्री लिया Hero की ये पॉपुलर बाइक , KTM को दे रहा है कड़ी टक्कर 

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment