Hyundai Venue SUV Tax Free
भारत मे कई सारी कम्पनियों की SUV सड़को पर दौड़ रही है इन्ही मे से एक Hyundai कम्पनी की SUV भी है जो काफी धमाकेदार फिचर्स से लैस की गयी है ऐसे मे कम्पनी की तरफ से हाल ही मे ऐलान किया गया है कि Hyundai Venue SUV Tax Free कर दी गयी है
जिसके बाद कम्पनी की तरफ से इस SUV पर 1.70 लाख रुपये का फायदा हर ग्राहक को मिलने वाला है अगर आप भी इसको खरीदने के मूड मे है तो सबसे पहले इसके इंजन और फिचर्स के बारे मे अच्छे से जान ले।
Hyundai Venue SUV Features
Engine – जानकारी हो कि Hyundai Venue मे कम्पनी ने डीजल इंजन के तौर पर 1.5 लीटर यूनिट इंजन दिया गया है जो कि 113bhp की पावर और 250NM का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। साथ ही साथ इसमे इंजन को इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर सिस्टम के साथ एक नया नवेला स्टार्ट और स्टॉप बटन भी दिया गया है।
इन्हे भी पढ़े – MG Cloud Ev का आगमन जल्द ही, टेस्टिंग के दौरान देखा गया लुक और फ़ीचर्स
इस इंजन के अलावा इसमे 1.2 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1 लीटर टर्बो charged ऊपर दी गयी Output के साथ ही मिलने वाला है जो काफी शानदार है।
Specifications – हुंडाई Venue SUV मे काफी सारे एक से बढ़कर एक फिचर्स दिये गए है इसके अपडेटेड मॉडल मे 5 सीटर केबिन, ऑटो क्लाईमेट Control, कीलेस एंट्री, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लू लिंक, हाईट एडजस्टेबल Front सीट्स आदि दी गयी है।
जानकारी हो कि कम्पनी ने इस SUV मे एलेक्सा और Google Voice Asist भी दिया है जिसको कम्पनी ने Home To Car सर्विस नाम दिया है।
इन्हे भी पढ़े – Tata Punch की बोलती बंद करने आ रहीं है नयी एडिशन Maruti Fronx, जाने क्या है नया
Hyundai Venue SUV Tax Free
आपको जानकार खुशी होगी की अब Hyundai Compact SUV पर भारी छुट मिल रही है क्योंकि इस पर टैक्स छुट मिल रही है इसे आप कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट से खरीद सकते है जिस पर आप 28% टैक्स की बजाय 14% टैक्स देकर ही अपना बना सकते है यह SUV कार को देश के जवान यहाँ से कम क़ीमत मे खरीद कर अच्छी खासी बचत कर सकते है और सीधे तौर पर 1.70 लाख रुपये की रक़म बचा सकते है।
यह भी पढ़े
MG Hector का यह नया लुक दे रहा Safari को मात, लुक में सबसे बेहतरीन और अत्याधुनिक
KTM ड्यूक का पत्ता साफ़ कर देगी नयी Yamaha MT-15 2024, जाने क्या होगा क़ीमत
MG Cloud Ev का आगमन जल्द ही, टेस्टिंग के दौरान देखा गया लुक और फ़ीचर्स
Tata Punch की बोलती बंद करने आ रहीं है नयी एडिशन Maruti Fronx, जाने क्या है नया