बुलट का खात्मा करने पेश हैं TVS Ronin 2025, गंभीर लुक के साथ 225cc इंजन का दम

Mayur Gawhade
4 Min Read
TVS Ronin 2025
WhatsApp Redirect Button

TVS Ronin 2025: हैवी और क्लासिक लुक वाली बाइक किसे पसंद नहीं आती हैं और इस सेगमेंट में कई ब्रांड पहले से ही अपनी मौजूदगी दिखाते हैं। लेकिन इस रेंज में अपने कदम जमाने के लिए अब TVS भी तैयार हैं और पेश कर रहा हैं अपनी नहीं हैवी अंदाज वाली बाइक TVS Ronin 2025 मॉडल जो की एकदम ही जोरदार 225cc इंजन के साथ मॉडर्न डिज़ाइन और नए फीचर्स से लोड होकर पेश हैं। इस नई बाइक की पूरी डिटेल्स हमने आपको दी हुई हैं जिन्हे पढ़कर आप आराम से बाइक के लांच पर इसे खरीदने की योजना बना सकते है।

225cc का दमदार इंजन

फिलहाल पेश की गयी इस नयी TVS Ronin 2025 मॉडल में मिलने वाले इंजन की बात करें तो इसमें आपको एक 225cc का हाई पावर बनाने वाला इंजन मिलने वाला हैं। यह एक सिंगल सिलेंडर एयर एंड ऑयल कूलिंग इंजन है जो की 20.1bhp की जोरदार पॉवर बाइक को देने वाला हैं साथ ही 19.93Nm का शानदार टॉर्क भी बनाकर इस बाइक को देने वाला है जिससे यह बाइक पहाड़ो और नदियों पर भी चलने के लिए हमेशा तैयार रहने वाली हैं। परफॉरमेंस में चार चाँद लगाने के लिए इसमें आपको 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांस्मिशन मिलने वाला हैं।

TVS Ronin 2025
TVS Ronin 2025
फीचर्स डिटेल्स
इंजन 225cc
पावर 20.1bhp
माइलेज 45kmpl
फीचर्स डिजिटल कंसोल
कीमतें 1.50 लाख रूपए

45kmpl का जोरदार माइलेज भी

माइलेज को लेकर फ़िलहाल कोई ऑफिसियल जानकारी हमने हासिल नहीं हुई हैं लेकिन इस बाइक में आपको अनुमानित तौर पर आपको 45kmpl तक का माइलेज बड़े आराम से मिलने वाला हैं जो की इतनी हाई पावर इंजन के साथ मिलना एक काफी किफायती चीज़ बन सकती हैं। बाइक में आपको एक 14 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा जिसमे आप पेट्रोल फुल करके लंबे सफर का आनंद उठा पाएगे।

फीचर्स भी हैं शानदार

नयी TVS Ronin 2025 मॉडल में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाये तो इसमें आपको एक राउंड डिज़ाइन वाला LED इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलने वाला हैं जो की एडवांस फीचर्स का सपोर्ट करने वाला है। यह स्क्रीन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा जिससे आप अपने फ़ोन को इससे कनेक्ट कर के SMS, नोटिफिकेशन आदि सभी देख पाएगे। साथ ही बाइक में आपको टर्न बाय टर्न नेविगेशन भी मिलने वाला हैं।

इतनी रहेगी TVS Ronin 2025 की कीमतें

भारत के मार्केट में TVS Ronin 2025 को आने वाले कुछ महीनो में ही लांच किया जाने वाला हैं जिससे यह ग्राहकों के बीच एक चर्चा का कारण बनी हुई है। बाइक के जोरदार लुक और 225cc इंजन के बेमिसाल पावर के साथ ये बाइक काफी ज्यादा पसंद की जा सकती हैं। इसकी कीमतों की बात की जाएँ तो यह आपको 1.50 लाख रूपए से शुरू होते हुए देखने को मिलने वाली है।

यह भी पढ़े –

सिर्फ चाइये 10,000 रूपए और घर आजायेगा TVS Jupiter 125 का स्टाइलिश स्कूटर, 60kmpl माइलेज हैं खास

Yamaha को फ़ैल करने पेश हैं Honda Dio 2025 स्कूटर, मॉडर्न लुक के साथ डिजिटल फीचर्स सिर्फ इतने में

फ़ोन कनेक्ट टेक्नोलॉजी के साथ पेश है Hero Destini 2025, 65kmpl माइलेज हैं खास

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment