Bajaj Pulsar NS400Z: अगर आप भी इस समय बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से Bajaj Pulsar NS400Z बाइक के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी शो-रूम कीमत 1.85 लाख रुपये है। इस बाइक में कई सारे प्रीमियम फीचर के साथ आती है, जिसमे 373 सीसी का पावरफुल इंजन दिया है, आइये जानते हैं Bajaj Pulsar NS400Z बाइक के बारे में विस्तार से
Bajaj Pulsar NS400Z बाइक का इंजन
बजाज पल्सर NS400Z बाइक 373 सीसी इंजन पर चलती है, जो 8,800 आरपीएम पर 39.5 बीएचपी की ताकत के साथ 6,500 आरपीएम पर 36 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है, लेकिन वजन में यह डोमिनार से 12 किलोग्राम हल्की है और इसका वजन 174 किलोग्राम है, जो इसे थोड़ा अधिक प्रतिक्रियाशील बनाता है. राइड बॉय वायर थ्रॉटल की मदद से सवारी को एक अच्छा और तेज़ पिकअप मिलता है जो मोटरसाइकिल को केवल 7 सेकंड के अंदर 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम बनाता है। कंपनी का दावा है कि नई पल्सर की टॉप स्पीड 154 किलोमीटर प्रतिघंटा है. जो कि इसे सेग्मेंट में सबसे फास्टेस्ट बाइक बनाता है।
Bajaj Pulsar NS400Z बाइक की खासियत
Bajaj Pulsar NS400Z बाइक में एक ऑल-एलईडी सेटअप है और डीआरएल आक्रामक दिखते हैं. एक आधुनिक मोटरसाइकिल के रूप में इसमें वे सभी फीचर्स मिलते हैं, जिनकी आप उम्मीद कर सकते हैं, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी शामिल है. 4-वे सिलेक्ट कंट्रोल स्विच सिस्टम के माध्यम से बाइक में किसी भी फीचर को इस्तेमान करना आसान बनता है।
Bajaj Pulsar NS400Z कीमत
वही अगर Bajaj Pulsar NS400Z बाइक के कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में Bajaj Pulsar NS400Z बाइक की कीमत 1.85 लाख रुपये है। जिसका मुकाबला Triumph Speed 400 से है।
ये भी पढ़े-
सोचिये मत जल्दी से 23,000 रुपये शो-रूम में जमा करिये और घर ले जाइये Hero Splendor X-tec बाइक
इस स्वतंत्रता दिवस Tata Curvv को टक्कर देने आ रही है Citroen Basalt कार, जानें डिटेल
धड़ल्ले से बिक रही है Hyundai की ये नई सुपर स्मार्ट SUV, कीमत आपके बजट में फीचर्स भी जबरजस्त
Fortuner का भट्टा भजावेगी Nissan की ये हाइपर SUV, ऐसे ऐसे फीचर्स जो कभी देखे न होगे
Creta की दुम दबाने आ गयी Tata की ये बेमिसाल SUV, मॉडर्न फीचर्स के साथ 500 km की तगड़ी रेंज