Hero Lectro H5 : आजकल के बच्चो को Electric Cycle काफी ज्यादा पसंद आ रही है क्यूँकि Electric Cycle में काफी ज्यादा एडवांस फीचर्स देखने को मिलते है एवं इन दिनों Electric Cycle का क्रेज भी काफी ज्यादा है, इसी बिच आज हम बच्चो के लिए एक ऐसा Electric Cycleलेकर आये हैं जो सिंगल चार्ज में 30 किलोमीटर तक का माइलेज देती है आप चाहे तो इस साइकिल को इस रक्षाबंधन अपने भाई को गिफ्ट दे सकते हैं हैं, आइये जानते हैं Hero Lectro H5 के बारे में विस्तार से
Hero Lectro H5 Electric Cycle फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक साइकिल में फीचर्स के तौर पर ब्रेकिंग सिस्टम के लिहाज से आगे डिस्क और पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक जोड़ा गया है, जबकि फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें पैंडल, डिजिटल स्पीडोमीटर, जीपीएस सिस्टम, एलईडी हेडलाइट, डिजिटल कंसोल, पुश स्टार्ट बटन के साथ इलेक्ट्रिक सिंगल बैटरी पैक जैसे खास फीचर्स मिल जाते हैं।
Hero Lectro H5 Electric Cycle रेंज
Hero Lectro H5 में मिलने वाली रेंज की बात करे तो इसमें आपको पेडलेक (इलेक्ट्रिक असिस्ट के साथ पेडल) मोड में 30 किलोमीटर की जबकि पुरे इलेक्ट्रिक-ओनली मोड में 25 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देखने को मिलने वाली है। और इसकी टॉप स्पीड 25km/h तक है।
Hero Lectro H5 Electric Cycle कीमत
Hero Lectro H5 साइकिल की कीमतों की बात करे तो Hero Lectro H5 Electric Cycle की कीमत 29,000 रूपए रखी गयी है, इस साइकिल में आपको एक डिजिटल एलईडी डिस्प्ले भी मिलती है जो की स्पीड और मोड जैसी कुछ जानकारी राइडर को दिखाती है।
ये भी पढ़े-
तड़कते-फड़कते फीचर्स के साथ आज ही घर लाएं Toyota Innova Crysta, जानें कीमत ?
सबका फेवरेट Hero Splendor Plus बाइक मात्र 19 हजार में खरीदने का मौका
फिर ना मिलेगा ऐसा मौका ! Hero HF Deluxe बाइक मात्र ₹7000 डाउन पेमेंट पर खरीदें
TVS Ronin बाइक मार्केट में मचा रहा धमाल ! मात्र 18000 में बनाएं अपना, जाने कैसे
KTM का 200 Duke बाइक सिर्फ 18 हजार देकर ले आए घर, जाने कैसे