Nissan X Trail : भारीतय ऑटोमोबाइल मार्केट में बहुत ही जल्द दिग्गज कार निर्माता Nissan अपनी एक भौकाली SUV Nissan X Trail को लांच करने वाला हैं। यह एक हाई पावर वाली SUV रहने वाली हैं जो की उचाई में भी काफी बड़ी रहेगी। आइयें जानते हैं इससे जुडी सभी जरुरी जानकारी।
एकदम हाई पावर वाला इंजन
Nissan X Trail में आपको मिलेगा एक 1.5L वाला 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन, यह एक दमदार इंजन रहेगा जो की 12V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम और CVT गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से जुड़ा रहने वाला है। इस हाई पावर इंजन के साथ यह SUV 163 bhp की पावर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाली है।
इंटीरियर के धकाधक फीचर्स
Nissan X Trail के इंटीरियर में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको एक 8-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलेगी जो की कई फीचर्स से लेस रहेगी जबकि दूसरी स्क्रीन 12.3-इंच फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले का काम करेंगी। SUV में आपको एक ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, पुश-बटन स्टार्ट जैसी सुविधाएँ मिलने वाली हैं।
अन्य सुविधाएँ
Nissan X Trail SUV के अन्य फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको काफी आकर्षक LED हेडलाइट्स, LED रैप-अराउंड टेललाइट्स, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री कैमरा मिलने वाले हैं। सेफ्टी के लिहाज से इसमें आपको 7 एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, ABS, EBD, TPMS, ADAS सूट जैसे कई फीचर्स मिलेगे।
इतनी हैं कीमतें
भारतीय बाजार में Nissan X Trail को आने वाले कुछ ही महीनो में लांच कर दिया जाएगा, इसकी अनुमानित कीमते 40 लाख रूपए से बताई जा रही हैं। लांच होने के बाद इस SUV का सीधा मुकाबला Toyota Fortuner से रहेगा।
यह भी पढ़े –
9 अगस्त 2024 को लॉन्च होगी Lamborghini का सबसे शक्तिशाली SUV Urus SE, जानें डिटेल
मात्र 1 लाख रुपए लाएं और ले जाएं मिडिल क्लास फैमिली की पसंदीदा 2024 Maruti Brezza कार,जाने कैसे
सभी स्कूटरों का बाप है AEROX 155 Version S स्कूटर, मिलेगा लाइव लोकेशन जैसी फैसिलिटी
सिर्फ इतने हजार का Yamaha ये डैशिंग स्कूटर हैं फीचर्स और पावर से लोडेड, जल्दी खरीद लो
तगड़े माइलेज के साथ जल्द ही लांच होने वाली हैं Tata की ये CNG कार, बढ़िया फीचर्स से होगी लेस