KIA Clavis SUV 2024 मे आ रही तबाही मचाने, मिलेंगे एक से बढ़कर एक कड़क फिचर्स! 

ashfak ansari
5 Min Read
WhatsApp Redirect Button

KIA Clavis SUV – KIA कम्पनी भारत मे कुछ सालों से काफी ज्यादा पसंद की जा रही है क्योंकि यह काफी सारे फिचर्स से लैस होने के साथ साथ बहुत कम बजट मे मिल जाती है यानी कि इसकी SUV पैसा वसूल होती है KIA Clavis SUV को भारत मे भी टेस्ट किया जा रहा है जिसका सीधा Competition टाटा पंच से होने वाला है यह KIA की Micro SUV होने वाली है।

इस SUV मे काफी सारे जोरदार फिचर्स मिलने वाले है इस कार मे एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलने वाला है जो कि सेफ्टी फिचर्स के रूप मे दिया जा रहा है। सबसे खास बात यह होने वाली है कि इसको Launch करने के कुछ दिनों बाद इलेक्ट्रिक वर्जन मे भी Launch किये जाने की उम्मीद है। 

KIA Clavis SUV Engine & Performance

KIA कम्पनी की इस SUV कार मे कई सारे इंजन के विकल्प मिलने वाले है जिनमे इसमे से एक 1.2 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलने वाला है। वहीं दूसरा इंजन टर्बो पेट्रोल इंजन है इस किआ SUV को 5 Speed Manual और 6 Speed Automatic Transmission गियरबॉक्स के साथ लाया जाने वाला है जो काफी अच्छी Performance देने के लिए काफी है। 

इसमे सबसे खास बात यह होने वाली है कि इसको Launch करने के कुछ दिनों बाद इलेक्ट्रिक वर्जन मे भी Launch किये जाने की उम्मीद है। 

KIA Clavis SUV interior

इस SUV मे इंटीरियर मे Dual केबिन Setup दिया जा रहा है जिसमे 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का इंस्ट्रमेंट क्लस्टर शामिल है साथ ही साथ इसमे आपको ABS यानी एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम TPMS भी दिया गया है। वहीं Car मे वेंटिलेटेड सीट्स, बॉस ऑडियो सिस्टम और इसके अलावा डायमण्ड कट वाले अलॉय व्हील्स दिये गए है। 

KIA Clavis SUV Features

इस KIA Clavis SUV मे रियर डिस्क ब्रेक्स, 360 डिग्री कैमरा, 6 एयर बेग्स, Front पार्किंग सेंसर्स, ADAS जैसे फिचर्स मिलने वाले है वहीं इसमे हाई ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ साथ headlamp, Tel lamp और LED DRL जैसे काफी सारे फिचर्स दिये गए है। इसमे कई सारे ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, Drive Modes, लेदर की सीट्स मिलने वाली है जो इसको एक बेहतरीन SUV बनाती है। 

KIA Clavis SUV Price & Launch Date In India

किआ की इस Clvis SUV की बात करे तो भारत मे यह कम्पनी की अबतक की सबसे सस्ती SUV होने वाली है जबकि इसकी Launch डेट भी अभी तक फिक्स नही हुई है KIA Clavis को इसी साल अंत मे Launch किया जाने वाला है जिसका सीधा Competition टाटा पंच से होने वाला है

यह KIA की Micro SUV होने वाली है। साथ ही जब इसका पेट्रोल डीजल इंजन वर्जन लाया जायेगा उसके 6 महीने बाद ही इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी Launch कर दिया जाने की उम्मीद है। 

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

ALSO READ

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment