कई एडवांस फीचर्स से लैस है किलर लुक वाली 2024 Honda City कार, जानिए डिटेल

Vikash Kumar
3 Min Read
2024 Honda City
WhatsApp Redirect Button

2024 Honda City: अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से 2024 Honda City कार के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी एक्स शोरूम कीमत 12 लाख रुपए से शुरू होती है। 2024 Honda City में दो इंजन विकल्पों के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च की गई है, आइये जानते हैं 2024 Honda City कार के बारे में विस्तार से

2024 Honda City फीचर्स

होंडा की तरफ से आने वाली नई अवतार 2024 Honda City में हमें कई एडवांस फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं। जैसे की 360 डिग्री कैमरा, टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम इत्यादि। 

2024 Honda City इंजन और माइलेज

2024 Honda City

आपको बता दें कि 2024 Honda City में दो इंजन विकल्पों के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च की गई है। जिसमें पहले 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है, तो वहीं दूसरा एक दूसरे पांच लीटर हाइब्रिड इंजन होने वाली है। 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 121 Bhp की अधिकतर पावर और 145 Nm का टॉर्क देखने को मिलेगी। तो वही 1.5 लीटर हाइब्रिड इंजन के साथ इलेक्ट्रॉनिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है वही अगर इस कार के माइलेज की बात की जाये तो ये कार आपको 26 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।

2024 Honda City इंटीरियर

2024 Honda City के इंटीरियर में काफी बदलाव किया गया है जो की काफी आकर्षक लोग प्रदान करती है इसमें हमें स्पोर्टी लुक के साथ-साथ एलईडी हेडलाइट, व्हाइट ग्रिल और स्टाइलिश एलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है, जो कि इसके इंटीरियर में काफी शानदार लुक प्रदान करती है। इसके अलावा इसमें काफी प्रीमियम केबिन और आरामदायक सीट का इस्तेमाल किया गया है जो की काफी लग्जरी फुल देती है।

2024 Honda City कीमत

वही अगर 2024 Honda City के कीमत की बात की जाये तो भारतीय बाजार में 2024 Honda City की एक्स शोरूम कीमत 12 लाख रुपए से शुरू होती है।

यह भी पढ़े-

इतने दिनों के वेटिंग के बाद घर आएगी Bajaj CNG बाइक, 105 km माइलेज का उठाये फायदे

Fortuner का भट्टा भजावेगी Nissan की ये हाइपर SUV, ऐसे ऐसे फीचर्स जो कभी देखे न होगे

कम कीमत में लेना हैं हाई पावर और क्लासिक बाइक का मजा तो उठा लो Kawasaki की ये बाइक, जल्दी देखो

इस स्वतंत्रता दिवस Tata Curvv को टक्कर देने आ रही है Citroen Basalt कार, जानें डिटेल

Tata Nexon को मजा चखाने आ गई Kia sonet facelift Citroen Basalt, 360-डिग्री कैमरा और ADAS के साथ 25+ सेफ्टी फीचर्स

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment