KTM Duke 125 के छाती में मूंग दर रही है 2024 Honda CB125R बाइक, जानें कीमत

Vikash Kumar
3 Min Read
2024 Honda CB125R
WhatsApp Redirect Button

2024 Honda CB125R : अगर आप भी एक बजट बाइक की तलाश में है तो अब आपको इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज आप लोगों को 2024 Honda CB125R बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. वैसे तो भारतीय मार्केट में इसकी On-Road कीमत 1,29,800 रुपये है। मगर इसे Rs. 36,300 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आईए जानते हैं कैसे?

2024 Honda CB125R लुक और डिज़ाइन

2024 Honda CB 125R के लुक और डिज़ाइन की बात करें तो देखने में इस बाइक का लुक अपनी राइवल Hero Xtreme 125R की तरह ही स्पोर्टी होने के साथ काफी ज़्यादा मस्कुलर भी है। इस बाइक का लुक CB सिरीज़ की दूसरी बाइक्स जैसे कि CB 300R और CB 150R से काफी मिलता है। इसके फ्रंट में आपको कंप्लीट LED लाइट सेटअप देखने को मिलता है। ब्लैक कलर में इस बाइक का लुक देखने में और भी स्टाइलिश लगता है।

2024 Honda CB125R
2024 Honda CB125R

2024 Honda CB125R Engine & Mileage

2024 Honda CB125R बाइक में 125cc, DOHC 4V इंजन डिज़ाइन का उपयोग किया गया है जो 10,000rpm पर 11.0kW और 8,000rpm पर 11.6Nm उत्पन्न करता है। अधिकतम गति 105 किमी/घंटा है, जिसमें 0-200 मीटर की दूरी 11.3 सेकंड में तय की जाती है। गियरबॉक्स छह-स्पीड है। वही अगर 2024 Honda CB125R बाइक के माइलेज की बात करें तो इस बाइक में 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल सकता है।

2024 Honda CB125R Price & EMI Plan

वही अगर कीमत की बात कर ली जाए तो 2024 Honda CB125R बाइक की On-Road कीमत 1,29,800 हजार है। मगर इसे Rs. 36,300 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹84,700 हजारका लोन लेना होगा इसके बाद 9.52 % इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs. 2,714 हजार रुपए की ईएमआई भरनी होगी।

ये खबरे भी पढ़े :-

Bajaj Platina 100 बाइक सिर्फ 8000 देकर ले आएं घर, मिलेगा 72 KM का माइलेज 

10 रुपये खर्च करें और MG Comet EV को 230KM तक चलाएं, ये रहा कीमत 

70Km रेंज के साथ लांच हुई दुनिया की सबसे पावरफुल Audi इलेक्ट्रिक साइकिल, देखें कीमत

Kia Clavis को लेकर बड़ी खबर, इस दिन लॉन्च होगी 18 Km/l माइलेज वाली धाकड़ SUV

अरे भैया जब 21,000 रुपये में Royal Enfield Hunter 350 बाइक मिल रही तो क्यों लाख रुपये खर्च करने


WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment