70Km रेंज के साथ लांच हुई दुनिया की सबसे पावरफुल Audi इलेक्ट्रिक साइकिल, देखें कीमत

Vikash Kumar
4 Min Read
Audi
WhatsApp Redirect Button

Audi : अगर आप भी स्कूल के स्टूडेंट है और आप ज्यादा माइलेज वाली इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए प्रीमियम फीचर्स और 70 किलोमीटर रेंज वाली एक ऐसी इलेक्ट्रिक साइकिल लेकर आए हैं जिसे सिंगल चार्ज में 70 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है, आईए जानते हैं Audi Electric Cycle के बारे में विस्तार से

ऑडी e-cycle के फीचर्स

नई Audi e बाइक में आपको मॉडर्न एस्थेटिक और प्रैक्टिकल इंजीनियरिंग का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। इस साइकिल में आपको स्लीक लाइन और रोबस्ट डिज़ाइन दिया गया है। Audi e बाइक में आपको Audi RS Q e tron रैली डकार रेस कार से प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये e बाइक स्पोर्ट बॉडी और एग्रेसिव स्टाइलिंग के साथ आती है। इस साइकिल के फ्रेम को ऑडी ने बहुत ही लाइट वेट रखा है, ऐसा करने के लिए इस इलेक्ट्रिक साइकिल में आपको कार्बन फाइबर का फ्रेम देखने को मिल जाता है।

Audi
Audi

ऑडी e बाइक / इलेक्ट्रिक साइकिल में आपको अडजस्टेबले सीट हेगी और टच स्क्रीन इंटरफराके देखने को मिल जाता है। इस टच स्क्रीन इंटरफ़ेस में आपको अनेक प्रकर के कण्ट्रोल दिए गए है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल में आपको लक्ज़री और स्पोर्टनेस का बढ़िया मेल देखने को मिल जाता है। इस साइकिल में आपको फ्रंट में USD फोर्क सस्पेंशन और रियर में मोनो शॉक सस्पेंशन भी देखने को मिल जाते है। साथ ही इसमें आपको फ्रंट और रियर दोनों में ही डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाते है।

ऑडी e-cycle का मोटर, बैटरी और रेंज

ऑडी e-cycle की बैटरी की क्षमता 720Wh है। वहीं दूसरी तरफ अगर मोटर की बात करें तो यह 250W की है। हालांकि आधिकारिक रूप से अभी तक इस इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में पूरी तरह से जानकारी नहीं दी गई है। बैटरी की क्षमता के अनुसार इसकी रेंज और टॉप स्पीड का अनुमान लगा सकते हैं। हार्ले की जिसकी बाइक से इसकी तुलना की जा रही है इसके अनुसार यह लगभग 145 किलोमीटर का रेंज दे सकती है। ऑडी e-cycle 66ft/lb का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है।

ऑडी e-cycle कीमत

ऑडी एक प्रीमियम और लक्ज़री ब्रांड है। इस कंपनी की हर एक गाडी बहुत ही प्रीमियम कीमत पे लांच करती आरही है। आपको बता दें कि ऑडी की नई e बाइक अभी तक भारतीय मार्किट में लांच नहीं हुई है। लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार ये साइकिल जल्द ही भारत में भी आपको देखने को मिलने वाली है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल की UK में शुरुवाती कीमत £8,499 पौंड राखी गई है।

ये भी पढ़े-

बाइक हो तो Jawa 42 Bobber जैसा, मात्र 25000 रुपए डाउन पेमेंट कर ले आए घर

TVS Apache RTR 160 4V बाइक सिर्फ 15 हजार देकर ले आएं घर,जाने कैसे 

बाइक हो तो Jawa 42 Bobber जैसा, मात्र 25000 रुपए डाउन पेमेंट कर ले आए घर

सिर्फ 1.27 लाख डाउन पेमेंट करें और घर ले आए Maruti Grand Vitara कार,जाने कैसे

कंफर्ट रीडिंग चाहते हैं तो Yamaha MT 15 V2 बाइक अभी तुरंत 20000 देकर ले आए घर

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment