Yamaha RX 100 ने अपने पावरफुल इंजन के साथ किया ग्राहकों को आकर्षित,देखे कीमत और फीचर्स की जानकारी

Varsha Goyal
5 Min Read
WhatsApp Redirect Button

Yamaha RX 100: अगर आप भी एक अच्छे और सस्ते बाइक की तलाश में है जिसकी पावरफुल इंजन हो और कम कीमत में हो,तो आप बिल्कुल सही जगह आ चुके हैं आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से, एक सस्ते कीमत और बेहतरीन पावरफुल इंजन वाले बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं! जिसका नाम है Yamaha RX 100 जो पुराने वर्जन में भारतीय मार्केट में छा चुका था लेकिन, कुछ टेक्निकल कमी आने की वजह से मार्केट में Yamaha RX 100 बाइक कम देखने को मिल रही थी !

कंपनी फिर से इस बाइक को लेटेस्ट वर्जन और लेटेस्ट फीचर्स के साथ मार्केट में सस्ते कीमत में अपने ग्राहकों के लिए लांच कर रही है चलिए जानते हैं इसके सभी स्पेसिफिकेशंस और कीमत की जानकारी के बारे में, बस बने रहे पूरे आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें!आज देखेंगे Yamaha RX 100 के बारे में। इसमें ड्रम फ्रंट ब्रेक्स और ड्रम रियर ब्रेक्स इस्तेमाल किए गए हैं। इसकी फ्यूल टैंक भी। 80 और 90 के दशक में यूथ के बीच सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल RX100 थी, जिसकी वापसी पर समाचार चर्चा में रहती है। कभी-कभी यह कहा जाता है कि इसका लॉन्च इस साल हो सकता है और कभी कहा जाता है कि 2024 में हो सकता है।

Yamaha RX 100 के पावरफुल इंजन के बारे में

Yamaha RX 100 बाइक में 10 लीटर की फ्यूल टैंक आती है जिसे एक बार फुल करने से आप आप अपनी लंबी यात्रा को पूरा कर सकते हैं ! Yamaha RX 100 अपने पुराने मॉडल में 110 लीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देती थी लेकिन अब इसे अपडेटेड मॉडल के साथ लांच किया गया है ! अपने प्रदर्शन के लिए मशहूर यामाहा Yamaha RX 100 जब निर्मित हुई तो मार्केट में सबसे टॉप स्पीड वाली बाइक मानी जाती है। यह 98cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, टू-स्ट्रोक इंजन से लैस था ! जो 7500 पर 11 पीएस (11 एचपी) पावर और 6500 आरपीएम पर 10.39 एनएम टॉर्क जेनरेट करता था। यह वेट मल्टी-डिस्क क्लच और चार-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस था।

Yamaha RX 100 के अट्रैक्टिव डिजाइनिंग की जानकारी

Yamaha RX 100 के डिजाइनिंग की बात की जाए तो भारतीय मार्केट में हीरो और होंडा जैसी कंपनियों की तुलना में यह बाइक काफी अच्छा और बेहतरीन डिजाइनिंग के साथ नए-नए फीचर के साथ लांच होने वाली है जिसमें आपको विभिन्न प्रकार के फीचर्स इस प्रकार देखने को मिलेंगे ! क्रोम एक्सेंट, स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक और सिग्नेचर स्क्वायर हेडलाइट के साथ, इसके स्लीक डिजाइन को लोगों ने बहुत पसंद किया। Yamaha RX 100 खरीदने के बाद आप भी अपने दैनिक जीवन के कार्य को काफी कम खर्च में पूरा कर सकते हैं ।Yamaha RX 100 2024 की सबसे लेटेस्ट और बेस्ट मॉडल की बाइक बनने वाली है !

Yamaha RX 100 के स्पेसिफिकेशंस

Yamaha RX 100 इस बाइक में बहुत सारे स्पेसिफिकेशंस दिए गए हैं !जैसे की इसमें अधिकतम पावर: 11 PS (8.1 kW) @ 7,500 rpm और टायर: ट्यूब टायर, 2.50-18 इंच (सामने), 2.75-18 इंच (पीछे) और इंजन क्षमता: 98cc, एक सिलेंडर, दो-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड और अधिकतम पावर: 11 PS (8.1 kW) @ 7,500 rpm और भी बहोत कुछ ये सिर्फ कुछ स्पेसिफिकेशन्स ही थी।

Yamaha RX 100 के सस्ते कीमत की जानकारी

Yamaha RX 100 एक बेहतरीन मोटरसाइकिल है जो कि अब तक इंडिया में अपने मॉडल काफी लोगों को यह मॉडल पसंद आ रहा है, लोग इसके फीचर्स की तारीफ कर रहे हैं अब तक के लिए टॉप मॉडल बन चुकी है इस मोटरसाइकिल की प्राइस 10,0000 से शुरू होती है । Yamaha RX 100 में 35 kmpl का माइलेज दिया जा रहा है। बहुत सारे स्पेसिफिकेशंस के साथ भारत में यह बाइक काफी लोकप्रिय रही है और की कीमत लगभग 1 लाख से शुरू है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका प्राइस 1 लाख के अंदर ही होगा और इतनी कीमत पर इतनी अच्छी बाइक बहुत कम ही देखने को मिलती है।

इसे भी पढ़ें :-

136km रेंज के साथ आ गया AMPERE Nexus Electric Scooter, ओला की बत्ती गुल कर देगा! 

टोयोटा की यह SUV कर देगी सभी SUVs की हवा टाईट, क़ीमत के साथ मिल रहे फिचर्स देख नही होगा विश्वास! 

OLA की पुंगी बजाने आया Kick EV Smaash Electric Scooter 2024, कंटाप फिचर्स के साथ!

Royal Enfield Super Meteor 650 का नया डिज़ाइन का हुआ शिलान्यास, जाने विषेता

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
2 Comments