Yamaha MT 15 : अगर आप इस समय बाइक खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं, लेकिन आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आज हम आप लोगो को इस आर्टिकल में Yamaha MT 15 बाइक के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी कीमत 1,61,153 लाख रुपये है। मगर इसे 5,528 रुपये की EMI पर भी घर लाया जा सकता है. आइये जानते हैं कैसे?
Yamaha MT 15 Features
यामाहा एमटी 15 बाइक में एलईडी हेडलाइट व टेललाइट, फ्यूल कंज़म्प्शन इंडिकेटर, साइडस्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच, डिजिटल फ्यूल गॉज, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, एलईडी पोज़िशन लाइट, गियर पोज़िशन इंडिकेटर, डिजिटल स्पीडोमीटर व टैकोमीटर, वीवीए इंडिकेटर, वाय-कनेक्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Yamaha MT 15 Engine & Mileage
वही अगर Yamaha MT 15 बाइक के इंजन और माइलेज की बात करें तो Yamaha MT 15 मोटरसाइकिल में 155cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड 4-स्ट्रोक SOHC 4-वॉल्व इंजन जोड़ा गया है जो वेरिएबल वॉल्व एक्चुएशन (VVA) टेक्नोलॉजी के साथ लैस किया गया है. इस बाइक में लगा इंजन 18.4 पीएस का पावर और 14.1 एनएम आउटपुट जनरेट करता है और इसमें 6-स्पीड कॉन्स्टेंट मैश गियरबॉक्स दिया गया है। वही अगर इस बाइक के माइलेज की बात करें तो माहा एमटी 15 [2020-2021] के ओनर्स ने बताया है, एमटी 15 [2020-2021] का रियल माइलेज 45 किमी/लीटर है।
Yamaha MT 15 Price & EMI Plan
वैसे तो Yamaha MT 15 की कीमत 1,61,153 लाख है। मगर इसे 5,528 रुपए की मंथली EMI पर भी ख़रीदा जा सकता है जिसके लिए आपको Rs.8,058 लाख रुपए डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.1,53,095 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 10% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs. 5,528 रूपए की ईएमआई भरनी होगी।
यह भी पढ़े-
मात्र 12,000 रुपये में खरीदें Hero Splendor Plus Bike, मौका है लूट लो…
पापा को जन्मदिन पर गिफ्ट करें Honda Unicorn बाइक, Rs 3,856 की मंथली EMI पर खरीदें
स्पोर्टी लुक के साथ Hyundai Exter का नया नाइट एडिशन हुआ लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत