Suzuki के इस नए स्कूटर ने Yamaha की बढ़ाई टेंशन, कम कीमतों में स्पोर्टी लुक और झन्नाट फीचर्स

Mayur Gawhade
3 Min Read
2024 Suzuki Avenis 125
WhatsApp Redirect Button

2024 Suzuki Avenis 125: स्कूटर सेगमेंट में कॉम्पिटिशन बढ़ाने के लिए Suzuki ने अपना नया स्पोर्ट्स स्कूटर 2024 Suzuki Avenis 125 को लांच कर दिया हैं। यह एक 125cc सेगमेंट वाला स्पोर्ट स्कूटर हैं जो की स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ ही मॉडर्न फीचर्स लेकर आता हैं। आइयें आपको इसकी पूरी डिटेल्स देते हैं।

50 km का हैं माइलेज

2024 Suzuki Avenis 125 में आपको मिल रहा हैं एक 124 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन, यह इंजन 6,750 rpm पर 8.5 hp की पावर और 5,500 rpm पर 10 Nm टॉर्क बनाने में सक्षम है। स्कूटर में परफॉरमेंस के लिए आपको CVT ट्रॉन्समिशन मिल रहा हैं। माइलेज को लेकर जानकारी मिली हैं इसमें आपको 50 km/l का किफायती माइलेज मिलने वाला है।

इतने बढ़िया फीचर्स

2024 Suzuki Avenis 125 में मिलने वाले मॉडर्न फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको एक ब्लूटूथ-इनेबल डिजिटल कंसोल दिया जा रहा हैं जिसमे आपको एक USB सॉकेट भी देखने को मिल रहा हैं। स्कूटर में आपको साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, इंजन किल स्विच की सुविधा भी मिल जाती हैं।

कॉल और SMS की सुविधा भी हैं

2024 Suzuki Avenis 125
2024 Suzuki Avenis 125

2024 Suzuki Avenis 125 को और खास बना देता हैं इसका Suzuki Ride Connect एप्लिकेशन का सपोर्ट। इसके जरिये आप अपने स्मार्टफोन को स्कूटर से कनेक्ट कर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल अलर्ट, SMS अलर्ट, व्हाट्सअप मैसेज अलर्ट, मिस्ड कॉल और SMS अलर्ट, फोन बैटरी लेवल डिस्प्ले जैसी सुविधाओं के यूज़ कर सकते हैं।

इतनी हैं कीमत

2024 Suzuki Avenis 125 को भारतीय बाजार में लांच कर दिया गया हैं, इसमें आपको दो वेरिएंट – स्टैण्डर्ड और रेस एडीशन मिल जाता हैं। स्कूटर की कीमतों पर नजर डाले तो 93,000 रूपए से रखी गयी हैं। मार्केट में इसका मुकाबला TVS Ntorq 125, Honda Dio 125, Yamaha RayZR 125 से रहता हैं।

यह भी पढ़े –

डैशिंग लुक और झकास फ़ीचर्स के साथ मात्र 1,20,000 रुपये में अपना बनाये Hyundai Inster कार

Fortuner की लंका में डंका बजाने आई New Mahindra Bolero 2024, देखें कीमत और फीचर्स..?

सस्ते EMI प्लान के साथ मार्केट में उपलब्ध है Maruti Baleno, मिलेंगे अनोखे लग्जरी फीचर्स

TATA PUNCH बनी भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, Maruti Suzuki Swift को देती है टक्कर

भारत में लॉन्च हुई बोल्ड एडिशन में नई कार Audi Q5, लुक के साथ फीचर्स भी मिलेंगे तगड़े

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment