2024 TVS Jupiter 125 : अगर आप स्कूटर खरीदने का इस समय प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस लेख के माध्यम से 2024 TVS Jupiter 125 स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं, आप सभी को बता दे की टीवीएस के इस खास स्कूटर में एनालॉग स्पीडोमीटर, ईंधन चेतावनी संकेतक, ईंधन गेज, पिलियन सीट, पिलियन ग्रैब्राइल, पार्किंग ब्रेक जैसे कई फीचर्स मिल जाते हैं. वैसे तो टीवीएस के इस स्कूटर की ऑन रोड कीमत 1,08,041 लाख रुपए है मगर इसे 23,477 रुपए डाउन पेमेंट करके भी खरीदा जा सकता है.
2024 TVS Jupiter 125 का फीचर्स
सबसे पहले 2024 TVS Jupiter 125 स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स के बात कर लिया जाये इसमें फ्रंट एडवांस टेलिस्कोपिक सस्पेंशन। अन्य सुविधाओं में एनालॉग स्पीडोमीटर, ईंधन चेतावनी संकेतक, ईंधन गेज, पिलियन सीट, पिलियन ग्रैब्राइल, पार्किंग ब्रेक, स्वचालित हेडलैम्प ऑन, बड़ा अंडर-सीट स्टोरेज, रिट्रैक्टेबल बैग हुक, पास-बाय स्विच, मोबाइल चार्जर प्रावधान, मेटल बॉडी, स्टेनलेस स्टील मफलर गार्ड, किक स्टार्ट, और इलेक्ट्रिक स्टार्ट हैं.
2024 TVS Jupiter 125 Engine & Mileage
टीवीएस ज्यूपिटर में ओवरहेड कैम (OHC) के साथ सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 7.4 बीएचपी पावर और 8.4 एनएम टॉर्क पैदा करता है। कहा जाता है कि ईटी-फाई प्रणाली माइलेज में सुधार करती है और आरामदायक सवारी प्रदान करती है। टीवीएस ज्यूपिटर स्कूटर के पेट्रोल संस्करण सहित सभी वेरिएंट के लिए एआरएआई के अनुसार 50 किलोमीटर प्रति लीटर (किलोमीटर) का दावा किया गया है। ज्यूपिटर 125 एक पूर्ण टैंक पर 255 किलोमीटर तक की यात्रा कर सकते है।
2024 TVS Jupiter 125 Price & EMI Plan
कीमत की बात कर लिया जाए तो वैसे तो भारतीय मार्केट में 2024 TVS Jupiter 125 स्कूटर की ऑन रोड कीमत 1,08,041 लाख रुपए है मगर इसे 23,477 रुपए डाउन पेमेंट करके भी खरीदा जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद बैंक से 84,564 हजार का लोन लेना होगा जिसके बाद 48 महीना तक 10% इंटरेस्ट रेट के साथ 2,467 रुपए की किस्त भरनी होगी।
ये खबरें भी पढ़े :
जल्द ही सेडान सेगमेंट में धूम मचाएगी Maruti Dzire 2024, प्रीमियम इंटीरियर और फीचर्स से जीतेगी दिल
धमाका फीचर्स और हाई पावर के साथ लांच हुई Apache की पटाका बाइक, जानिए कीमतें और डिटेल्स
लगातार टॉप पोजीशन पर बनी हुई हैं Swift 2024, किफायती कीमत और बढ़िया माइलेज ने बनाया ख़ास
हुंडई ने लॉन्च की अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Hyundai Inster EV, मिलेगा 355KM का रेंज
1,10,000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके अपना बनायें Tata Punch कार, जानें EMI प्लान