TVS Sport : अगर आप बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से TVS Sport बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. आप सभी को बता दे की TVS Sport बाइक की On-Road कीमत ₹69,292 हजार है। मगर इसे 7000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइए जाने कैसे।
TVS Sport का फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो TVS Sport में 109.7 सीसी एयर-कूल्ड इंजन वाली एक कम्यूटर बाइक है जो 7350 आरपीएम पर 8.19 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का टॉर्क पैदा करती है। इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक है और 70 किलोमीटर प्रति लीटर (kmpl) का दावा किया गया है। हालाँकि, मालिक औसतन 68 किमी प्रति लीटर की रिपोर्ट करते हैं, जबकि एआरएआई माइलेज 80 किमी प्रति लीटर है। टीवीएस स्पोर्ट में 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 112 किलोग्राम वजन है।
TVS Sport Engine & Mileage
टीवीएस स्पोर्ट 2024 बाइक दो वेरिएंट और 7 कलर ऑप्शन में आती है। बाइक में फ्रंट और रियर दोनों टायरों पर ड्रम ब्रेक आते है। टीवीएस स्पोर्ट 2024 बाइक 112 kg का वजन है, जिसे कोई भी इसे आसानी से चला सकता है। बाइक में सिंपल हैंडलबार, एलईडी डीआरएल और किक और सेल्फ स्टार्ट का ऑप्शन मिलता है। यह बाइक कम्फर्ट सीट साइज और हैवी सस्पेंशन पावर के साथ आती है।
TVS Sport Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो TVS Sport बाइक की On-Road कीमत ₹69,292 हजार है। मगर इसे 7000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹62,292 हजार का लोन लेना होगा इसके बाद 10% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs 2,001 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
136km रेंज के साथ आ गया AMPERE Nexus Electric Scooter, ओला की बत्ती गुल कर देगा!
टोयोटा की यह SUV कर देगी सभी SUVs की हवा टाईट, क़ीमत के साथ मिल रहे फिचर्स देख नही होगा विश्वास!
OLA की पुंगी बजाने आया Kick EV Smaash Electric Scooter 2024, कंटाप फिचर्स के साथ!
Royal Enfield Super Meteor 650 का नया डिज़ाइन का हुआ शिलान्यास, जाने विषेता
बजाज चेतक का खेल हुआ खत्म! मार्केट में आ गया TVS iQube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर धाकड़ रेंज के साथ
Yamaha RX 100 ने अपने पावरफुल इंजन के साथ किया ग्राहकों को आकर्षित,देखे कीमत और फीचर्स की जानकारी