Citroen Basalt : बेसॉल्ट को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। यह Citroen की पहली मास-मार्केट SUV-कूप है जिसमें इंटरनल कम्बशन इंजन (ICE) दिया गया है। इसके लिए कंपनी ने बुकिंग भी शुरू कर दी है। आपको बता दें कि ये कार डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 16 इंच के डायमंड-कट एलॉय व्हील जैसे अनेको फीचर्स से लैस है, ये कार 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ लाया गया है। पहला इंजन 80bhp की पावर और 115Nm का पीक टॉर्क जरनेट करता है। और अब इस कार के कीमत को लेकर भी खुलासा कर दिया, आइये जानते हैं Citroen Basalt के बारे में विस्तार से
Citroen Basalt फीचर्स
फिचटर्स के तौर पर Citroen Basalt कार में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो दिया गया है। इसके साथ ही यह 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 16 इंच के डायमंड-कट एलॉय व्हील और रियर एसी वेंट से लैस है। वहीं, पैसेंजर की सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Citroen Basalt इंजन और माइलेज
Citroen Basalt को दो 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ लाया गया है। पहला इंजन 80bhp की पावर और 115Nm का पीक टॉर्क जरनेट करता है। वहीं, इसका टर्बों इंजन 109bhp की पावर और 190Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका NA यूनिट में केवल 5-स्पीड मैनुअल के साथ आता है, जबकि टर्बो-पेट्रोल इंजन या तो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ आता है। वही अगर इसके माइलेज की बात की जाये तो यह उम्मीद लगाया जा रहा है कि यह 18 किमी/लीटर से 20 किमी/लीटर का माइलेज देगी।
Citroen Basalt कीमत
वही अगर Citroen Basalt के कीमत की बात की जाये तो Citroen Basalt की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत का खुलासा कर दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इसकी बुकिंग 11,001 रुपये में की जा रही है। यह कीमत 31 अक्टूबर तक की सभी बुकिंग के लिए मान्य है।
ये भी पढ़े-
चमचमाती हुई Royal Enfield का ये बुलट लाए अपने घर इतना कम कीमत मे
Tata की यह गाड़ी जल्द ही होने वाली है लॉन्च इलेक्ट्रिक अवतार में देखे कीमत
15,288 रुपए की मंथली EMI पर अपना बनाए Nissan Magnite कार
सख्त लौंडो का पसंदीदा बना KTM 200 DUKE बाइक,इस मानसून मात्र 13000 रुपए में खरीदे
मात्र 24 हजार शोरूम में जमा करके आकर्षक लुक के साथ घर ले आए Hero Xtreme 125R