Triumph Trident 660 : जिस तरह से मार्केट में Bullet का क्रेज है ठीक उसी तरह से अब मार्केट में अपना नाम कमाने के लिए Triumph Trident 660 बाइक अपने क्रूजर अंदाज में हुआ लॉन्च है इस बाइक को भारतीय बाजार में 6 अप्रैल 2021 को लॉन्च किया गया था जिसमे डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल जैसे अनेको फीचर्स दिए गए है आपको बता दें कि भारतीय बाजार में Triumph Trident 660 की On-Road कीमत Rs.9,07,541 लाख है। मगर इसे आप 1,08,000 रुपये डाउन पेमेंट करके भी अपना बना सकते हैं आइये जानते हैं कैसे?
Triumph Trident 660 Features & Color options
यह बाइक भारतीय बाजार में डीजल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, एक टीएफटी स्क्रीन मोबाइल एप्लीकेशन जैसे बहुत सारे फीचर के साथ में देखने को मिल जाएगा ये भारतीय बाइक मार्केट में कुल पांच कलर वेरिएंट के साथ में आता है जिसमें की ऑरेंज, ब्लैक, मेट सिल्वर, लाल, और सफेद कलर भी इसमें मौजूद है अगर आप चाहते हैं की शानदार बाइक खरीदना लेना तो आप लोग इस बाइक के बारे में एक बार जानकारी जरूर ले ले उसके बाद ही आप लोग इस बाइक को खरीद सकते हैं।
Triumph Trident 660 Engine and Mileage
Triumph Trident 660 बाइक में 660 सीसी लिक्विड कूल्ड इनलाइन 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 81 पीएस और 64 एनएम है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ वेट मल्टीप्लेट स्लिप क्लच दिया गया है। अगर इस बाइक के माइलेज के बारे में बात करें तो सबसे पहले तो आपको बता दें कि इस बाइक का टंकी 14 लीटर की होती है। जो 15 किलोमीटर का माइलेज देती है।
Triumph Trident 660 Price & EMI Plan
भारतीय बाजार में Triumph Trident 660 की On-Road कीमत Rs.9,07,541 लाख है। मगर इसे 1,08,000 रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 1,08,000 रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.7,99,541 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 6% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs24,324 की ईएमआई भरनी होगी।
ये भी पढ़े-
मात्र 70 हजार में शोरूम से ले जाए Maruti S-Presso कार चकाचक माइलेज के साथ
बाइक से बढ़िया Alto ही लेलो, सिर्फ इतने की बनेगी मंथली EMi
रंगदार लुक के साथ गदर मचा दिया Maruti Celerio कार, 80 हजार तो ले आए घर
मात्र 60 हजार डाउन पेमेंट कर घर ले आए Maruti Alto 800 tour कार एकदम रापचिक लुक के साथ
Nissan X-Trail 2024 का लुक देख दीवानी हो रही लड़कियां, पैनोरमिक सनरूफ के साथ मिलते हैं कई फीचर्स