महिंद्रा एक्सयूवी 700 को घाट का पानी पिलाने आ रही हैं Toyota Corolla Cross कार, फीचर्स एकदम एडवांस 

Vikash Kumar
3 Min Read
Toyota Corolla Cross
WhatsApp Redirect Button

Toyota Corolla Cross : अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं,तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल से के माध्यम से Toyota Corolla Cross कार के बारे में जानकारी देने वाले हैं. Toyota Corolla Cross कार की On-Road कीमत Rs 10.68 – 14.37 लाख है। मगर इसे 1,12155 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे। 

Toyota Corolla Cross का फीचर्स

फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Toyota Corolla Cross में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. इस कार में  12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा. इसके अलावा 10.1 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी दी गई है. एसयूवी नई पैनोरामिक सनरूफ के साथ पेश की गई है जिसमें इलेक्ट्रिक सन शेड के साथ फ्रेमलेस डिजाइन है. पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिएए टोयोटा सेफ्टी सेंस ADAS सिस्टम को अपडेट किया गया है.

Toyota Corolla Cross
Toyota Corolla Cross

Toyota Corolla Cross Engine & Mileage

टोयोटा कोरोला क्रॉस फेसलिफ्ट एसयूवी के इंजन में बदलाव नहीं किया गया है. इसमें नेचुरली एस्पिरेटेड 1.8 लीटर पेट्रोल इंजन की पावर मिलगी जो CVT गियरबॉक्स के साथ आता है. इसके अलावा 1.8 लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन भी है जिसमें e-CVT गियरबॉक्स मिलेगा. हाइब्रिड मॉडल पेट्रोल के साथ ही इलेक्ट्रिक मोटर से चलेगा. वही इसका माइलेज 22 kmpl हैं. 

Toyota Corolla Cross Price & EMI Plan

कीमत की बात कर ली जाए तो Toyota Corolla Cross कार की On-Road कीमत Rs 10.68 – 14.37 लाख है। मगर इसे 1,12155 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹955500 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 19,374 रुपए की EMI भरनी होगी।

ये भी पढ़े-

Ertiga के साथ खेला कर गयी Kia की ये शानदार 7 सीटर, मस्त फीचर्स और लक्ज़री ने जीता ग्राहकों का दिल

24 जुलाई को मार्केट में लॉन्च होगी Mini Cooper S, लुक इतना तगड़ा की देखते ही हो जायेगा प्यार

मात्र 16 हजार जमा करके 60 KM का माइलेज के साथ घर ले जाएं Honda Activa 125 स्कूटर,जाने कैसे 

Ola का गेम बजाने लांच हो गया 170 km रेंज वाला ये धाकड़ स्कूटर, सिर्फ इतनी कीमत में दे रहे ब्लूटूथ फीचर्स

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment