Hyundai : आजकल के युवाओं को Hyundai की यह स्पोर्ट कार काफी ज्यादा पसंद आ रही है क्योंकि यह स्पोर्ट कार दिखने में जितनी ज्यादा खूबसूरत और स्मार्ट लगती है उतनी ही ज्यादा शानदार फीचर्स और माइलेज भी देती है. यह कार स्मार्ट युवाओं के लिए काफी ज्यादा शानदार है और उनके लिए परफेक्ट भी है, हम बात कर रहे हैं Hyundai Creta N Line कार की जिसकी कीमत आपके बजट में है अगर आप भी Hyundai Creta N Line को अपना बनाना चाहते हैं तो उससे पहले आपको इस कार के फीचर्स, इंजन, माइलेज और कीमत के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए, तो चलिए जानते हैं Hyundai Creta N Line कार के बारे में
कार के फीचर्स
Hyundai Creta N Line कार में ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर भी शामिल है, जिससे सड़क पर चलते समय ज्यादा सुरक्षा सुनिश्चित होती है.इस SUV में 70 से ज्यादा ह्यूंडई ब्लूलिंक कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गए हैं. ह्यूंडई ब्लूलिंक स्मार्ट फोन एवं स्मार्ट वाच कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है. अन्य फीचर्स में इन-व्हीकल असिस्टेंस के लिए सनरूफ ओपन/क्लोज, सीट वेंटिलेशन कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, टेंपरेचर, फैन स्पीड कंट्रोल, विंड डायरेक्शन और एयर इनटेक टाइप कंट्रोल (फ्रेश/सर्कुलेशन) जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
पावरफुल इंजन
इस कर के अंदर आपको 1482 सीसी का इंजन मिलने वाला है जो की काफी गजब का होने वाला है। इस इंजन की वजह से आपको कार के अंदर काफी अच्छी पावर देखने को मिलेगी। वही अगर टॉप स्पीड की बात करें तो इस कार को आप आसानी से 180 किलोमीटर से लेकर 200 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकोगे वहीं बात करें इसकी पिकअप के बारे में तो यह कर 10 सेकंड के अंदर 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। जो की काफी अच्छी मानी जाती है।
माइलेज भी जबरजस्त
वही अगर Hyundai Creta N Line कार के माइलेज की बात करें तो Hyundai Creta N Line कार आपको 15 किलोमीटर के आसपास का माइलेज देगी जो की काफी गजब का होता है।
कीमत है इतनी
हुंडई मोटर इंडिया ने देश में 11 मार्च, 2024 को क्रेटा के स्पोर्टी वर्ज़न एन लाइन को 16.82 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती क़ीमत पर लॉन्च किया है। नई क्रेटा एन लाइन एबिस ब्लैक पर्ल, एटलस वाइट और टाइटन ग्रे मैट के तीन रंग में उपलब्ध है।
यह भी पढ़े-
क्लासिक लवर्स के लिए Royal Enfield लाया हैं गोरिल्ला बाइक, हाई पावर के साथ इतनी हैं कीमत
इस स्वतंत्रता दिवस Tata Curvv को टक्कर देने आ रही है Citroen Basalt कार, जानें डिटेल
सोचिये मत जल्दी से 23,000 रुपये शो-रूम में जमा करिये और घर ले जाइये Hero Splendor X-tec बाइक
Fortuner का भट्टा भजावेगी Nissan की ये हाइपर SUV, ऐसे ऐसे फीचर्स जो कभी देखे न होगे
650CC दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई BSA Gold Star बाइक, जानें डिटेल