KTM की हवा टाइट कर रही Jawa की यह शानदार बाइक, देखें रिव्यु

Vikash Kumar
3 Min Read
Jawa
WhatsApp Redirect Button

Jawa : अगर आप एक नई बाइक खरीदना चाहते हैं लेकिन आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि कौन सी बाइक खरीदें तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि आपको कुछ दिन तक इन्तजार करना होगा क्युकी Jawa जल्द ही अपनी नई बाइक Jawa 350 2024 लॉन्च करने वाली है जो डिजिटलट्रिप मीटर, डिजिटल टेकोमीटर, एक शानदारडिस्प्ले, बेहतरीन टाइप सीट, मोबाइल कनेक्टिविटी जैसे अनेको फीचर्स से लैस होगा, आइये जानते हैं Jawa 350 2024 बाइक के बारे में पूरी डिटेल

Jawa 350 2024 फीचर्स

 वही अगर इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाये तो आपको बता दें कि Jawa 350 2024 में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटलओडोमीटर, डिजिटलट्रिप मीटर, डिजिटलटेकोमीटर, एक शानदारडिस्प्ले, बेहतरीन टाइप सीट, मोबाइल कनेक्टिविटी, हैलोजन हेडलाइट, बल्बटेल लाइट, टर्नसिंगल लैंप, एक शानदार हेंडलबार जैसी सुविधा इस बाइक में दी जाने वाली है. इस बाइक में नई टेक्नोलॉजी के भी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर दिए जाएंगे।

Jawa

Jawa 350 2024 इंजन

जावा 350 में पहले जैसा ही 334 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है, जो 22.5 एचपी और 28.2 एनएम का पीक टॉर्क देता है। इस इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच वाले 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसके अलावा, निर्माता ने सभी वेरिएंट में मानक के रूप में डुअल-चैनल ABS देना जारी रखा है।इसके अलावा, मॉडल में इसके फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क्स और एडजस्टेबल डुअल रियर एब्जॉर्बर सस्पेंशन सेटअप भी बरकरार है।

Jawa 350 2024 कीमत

वही अगर Jawa 350 2024 के कीमत की बात करें तो स्पोक व्हील वाले बेस मॉडल की कीमत 1.99 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है, जबकि एलॉय व्हील वेरिएंट 2.08 लाख रुपये, एक्स-शोरूम में उपलब्ध है। टॉप-एंड क्रोम वेरिएंट की कीमत स्पोक व्हील वर्जन के लिए 2.15 लाख रुपये और एलॉय व्हील वर्जन के लिए 2.23 लाख रुपये से शुरू होती है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

Jawa 350 2024 लॉन्च डेट

Jawa 350 बाइक के लॉन्च की बात करें तो इस बाइक को नए अपडेट और बेहतरीन फीचर और शानदार एलॉय व्हील को लगाने के बाद बहुत जल्द भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा, हालांकि इसके बारे में कंपनी द्वारा कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं है लेकिन सोशल मिडिया से मिले जानकारी के अकॉर्डिंग इसे 2025 तक लांच कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़े-

Fortuner को फटकारने आ गई MG Gloster Facelift कार, जानें फीचर्स और कीमत

47,000 रुपये के डाउन पेमेंट में घर लाएं Maruti S-Presso कार, जानिए डिटेल

सिर्फ 2300 रूपए की मंथली EMI पर घर लाये किफायती Platina, देखें डिटेल्स

Hero की किरकिरी करने आ गया KTM का इलेक्ट्रिक साइकिल, जाने कीमत

140KM की रेंज के साथ, TVS X Electric Scooter सड़को पर मचा रही शोर, जानें कीमत

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment