Tata लाया ऐसी SUV जो कभी न देखी होगी, इस दिन होने वाली हैं लांच, इतने मॉडर्न रहेंगे फीचर्स

Mayur Gawhade
3 Min Read
Tata Curvv
WhatsApp Redirect Button

Tata Curvv: दिग्गज कार निर्माता कंपनी Tata ने अपनीे सबसे ज्यादा आकर्षक कूप SUV Tata Curvv की लांच को लेकर सभी अटकले दूर कर दी हैं और अब इस SUV की देश में लांच डेट कन्फर्म हो गए हैं। इसी के साथ कार के फीचर्स भी सामने आने वाले हैं। इसे आप पेट्रोल/डीज़ल/ इलेक्ट्रिक तीनो वेरिएंट में खरीद पाएगे, आइयें जानते हैं इसकी पूरी डिटेल्स।

इंजन पॉवरट्रेन

Tata Curvv में पॉवरट्रेन की बात करे तो इसमें आपको 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलने वाला हैं जो की 123bhp पावर और 225Nm टॉर्क बनाने वाला हैं जबकि दूसरा ऑप्शन 1.5-लीटर डीजल इंजन का रहेगा जो की 113bhp पावर और 260Nm टॉर्क जेनरेट करने वाला हैं। तगड़ी परफॉरमेंस के लिए इसमें आपको 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलने वाला है।

इंटीरियर फीचर्स

Tata Curvv
Tata Curvv

Tata Curvv इंटीरियर से काफी ज्यादा एडवांस रहेगी, इसमें आपको पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील जैसी सुविधाएँ मिलने वाली हैं। फीचर्स के तौर पर इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टच-बेस्ड HVS पैनल दिया गया है। कार में आपको एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले का सपोर्ट मिलने वाला हैं।

500 km तक की रेंज

Tata Curvv इलेक्ट्रिक SUV की बात करे तो इसमें आपको 50 kWh का बैटरी पैक मिलने वाला हैं जो की एक हाई पावर मोटर से कनेक्ट रहने वाला हैं। इसके साथ यह कार 500 km तक की रेंज देने में सक्षम रहने वाली हैं। भारतीय बाजार में इस कूप SUV को 7 अगस्त आपको लांच किया जाएगा, फिलहाल इसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रूपए से बताई जा रही हैं।

यह भी पढ़े –

नए रंग रूप में थिरकने को तैयार हैं नयी Dzire, तगड़े इंटीरियर और पावर से रहेगी लेस

एकदम सर्वगुण संपन्न हैं ये वाली Pulsar, सिर्फ 14 हजार में अभी ले आएं घर, देखें डिटेल्स

Yahmaha लाई कुड़ियो को दीवाना करने के लिए तीन पहियों वाली शानदार स्कूटर, जानें फीचर्स

सिंगल चार्ज में 100km की रेंज देने में सक्षम है Hero Electric NYX बिल्लो रानी, जानिए कीमत

Brezza का राज काल खत्म करने Honda ला रहा हैं तगड़ी SUV, मॉडर्न फीचर्स से होगी लेस

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment