Royal Enfield Himalayan 650 : अगर आप एक नई बाइक खरीदना चाहते हैं लेकिन आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि कौन सी बाइक खरीदें तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि आपको कुछ दिन तक इन्तजार करना होगा क्युकी Royal Enfield जल्द ही अपनी नई बाइक Royal Enfield Himalayan 650 लॉन्च करने वाली है जो USD फोर्क्स अपफ्रंट, साइड-स्वेप्ट एग्जॉस्ट, स्प्लिट सीट्स और स्पोक्ड-व्हील्स जैसे अनेको फीचर्स से लैस होगा, आइये जानते हैं Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक के बारे में पूरी डिटेल
Royal Enfield Himalayan 650 Features
Royal Enfield Himalayan 650 बाइक में USD फोर्क्स अपफ्रंट, साइड-स्वेप्ट एग्जॉस्ट, स्प्लिट सीट्स और स्पोक्ड-व्हील्स दिखाई दिए हैं। इसके साथ ही बाइक के फ्रंट सस्पेंशन में एडजस्टमेंट सेटिंग्स दी गई है, जो शायद प्रीलोड, कम्प्रेशन और रिबाउंड के लिए है। बाइक को पीछे की तरफ से देखने पर यह तकरीबन हिमालयन 452 जैसी दिखाई देती है।
Royal Enfield Himalayan 650 Engine and Mileage
Himalayan 650 रॉयल एनफील्ड के इंजन की बात करें तो इसमें 650cc पैरेलल-ट्विन यूनिट देखने के लिए मिल सकता है, जो 47bhp की पावर और 52Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। वही अगर इस बाइक के माइलेज की बात करें तो एक्स्पर्ट द्वारा बताया गया है कि इस बाइक का माइलेज 23.72 kmpl है।
Royal Enfield Himalayan 650 Price & Launch date
वही आगर Royal Enfield Himalayan 650 के लॉन्चिंग डेट औरकीमत कीबात करें तो रॉयल एनफील्ड हिमालयन 650 को भारत में सितंबर 2025 में 4,00,000 से 4,09,999 की अनुमानित कीमत रेंज में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
ये भी पढ़े-
लो भाई ! Hero Glamour XTEC बाइक 10 हजार डाउन पेमेंट करें और अपना बनाएं
मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस होकर आई Hero Xtreme 160R बाइक, 14000 देकर ले आए घर
85000 वाला स्कूटर 9000 में मिल रहा है दीदी, बहना ! हाथ से न जाने दे ऐसा मौका
पेट्रोल भरवाने का झंझट ही खत्म! Bajaj Freedom 125 CNG बाइक मात्र 32 हजार देकर ले आए घर
फॉर्च्यूनर को धर दबोचेगी Ford Endeavour 2024 कार, 14.2 किमी प्रति लीटर का देगी माइलेज