SS Bikes Phanton इलेक्ट्रिक साइकिल 7 रुपए में फुल चार्ज होकर चलता है 70 KM, कीमत मोबाइल के बराबर 

Vikash Kumar
3 Min Read
SS Bikes Phanton Electric Cycle
WhatsApp Redirect Button

SS Bikes Phanton Electric Cycle : इन दिनों भारतीय मार्केट के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी इलेक्ट्रिक साइकिल का क्रेज बढ़ता दिख रहा है, लोग अब नॉर्मल साइकिल के बजाय इलेक्ट्रिक साइकिल पसंद कर रहे हैं इलेक्ट्रिक साइकिल सभी के लिए अच्छा विद्यार्थियों के लिए तो इलेक्ट्रिक साइकिल और भी अच्छा है अगर विद्यार्थी अपने गांव से शहर में पढ़ने के लिए साइकिल चला कर जाते हैं तो इलेक्ट्रिक साइकिल विद्यार्थियों के लिए एकदम बढ़िया है. आज आप लोगों को SS Bikes Phanton Electric Cycle के बारे में जानकारी देने वाले हैं। 

SS Bikes Phanton Electric Cycle का  फीचर्स 

फीचर्स की बात कर लिया जाए SS Bikes Phanton Electric Cycle में कई एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते है. इस इलेक्ट्रिक साइकिल में फ्रंट और रियल में डुएल डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगी। इसके अलावा एलसीडी डिस्पले, एडजेस्टेबल सीट, एलॉय व्हील्स, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी हेडलाइट, 21 गियर जैसे और भी अनेकों एडवांस और आधुनिक फीचर्स मिल जाते हैं। 

SS Bikes Phanton Electric Cycle
SS Bikes Phanton Electric Cycle

SS Bikes Phanton Electric Cycle का रेंज 

इस इलेक्ट्रिक साइकिल में मिलने वाले माइलेज की बात कर लिया जाए तो इसमें दमदार माइलेज देखने को मिल जाता है आप सभी को बता दे की यह इलेक्ट्रिक साइकिल सिंगर चार्ज पर 70 किलोमीटर का माइलेज देती है वहीं इसमें मिलने वाला बैटरी की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक साइकिल में 12.5 Ah की 36 वोल्ट क्षमता वाली लिथियम आयन बैट्री पैक का इस्तेमाल किया गया है। 

SS Bikes Phanton Electric Cycle की कीमत 

वैसे तो इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत नॉरमल साइकिल के मुकाबले कई गुना ज्यादा होता है वही SS Bikes Phantom Electric Cycle की कीमत ₹36000 है, आप इसे फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन आर्डर करके घर मंगवा सकते हैं या आप अमेजॉन से भी ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं.

ये खबरे भी पढ़े :

रंगदार लुक के साथ गदर मचा दिया Maruti Celerio कार, 80 हजार तो ले आए घर 

Nissan X-Trail 2024 का लुक देख दीवानी हो रही लड़कियां, पैनोरमिक सनरूफ के साथ मिलते हैं कई फीचर्स

मात्र 70 हजार में शोरूम से ले जाए Maruti S-Presso कार चकाचक माइलेज के साथ 

बाइक से बढ़िया Alto ही लेलो, सिर्फ इतने की बनेगी मंथली EMi

बुलेट की हेकड़ी निकालेगी 660CC इंजन वाली Triumph Trident 660 बाइक


WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment