Simple One: अगर आप स्कूली छात्रा है और अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदना चाहती हैं लेकिन आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि कौन सी इलेक्ट्रिक स्कूटी बेस्ट होगी तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्यूंकि आज हम आपको Simple One Electric Scooter के बारे में बताएँगे जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन कंट्रोल के साथ 7-इंच की टीएफटी स्क्रीन जैसे अनेको फीचर्स से लैस होगा, आइये जानते हैं Simple One Electric Scooter के बारे में
Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियत
Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन कंट्रोल के साथ 7-इंच की टीएफटी स्क्रीन, ओवर-द-एयर अपडेट, ऑल एसलईडी लाइट्स, बूट लाइट और 30 लीटर की स्टोरेज मिलती है। इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर में इको, राइड, डैश और सोनिक जैसे 4 राइडिंग मोड्स मिलते हैं।
इलेक्ट्रिक स्कूटर का रेंज
Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5 किलोवॉट की लिथियम-आयन बैटरी (एक फिक्स्ड और एक रिमूवेबल) दी गई है। इसका 8.5kW परमानेंट मैग्नेट मोटर 72Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है। सिंपल एनर्जी का दावा है कि इस स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 212 किलोमीटर (6 प्रतिशत एसओसी बाकी के साथ) तक चला सकते हैं। एवं इसके बैटरी पैक को फास्ट चार्जर से 1.5 किलोमीटर प्रति मिनट की दर से 80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है।
Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
वही अगर Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर के कीमत की बात करें तो कंपनी ने Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) की कीमत पर लॉन्च किया है, जिसका मुकाबला OLA की इलेक्ट्रिक स्कूटरों से है। एवं सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को रेड, ब्लू, ब्लैक और वाइट जैसे 4 मोनोटोन कलर के साथ ही दो डुअल-टोन कलर ऑप्शन में भी पेश किया गया है। . `
यह भी पढ़े-
Yezdi Roadster बाइक के शैकीनो के लिए बड़ी खबर! मात्र 77 हजार रुपये में ले जाएँ घर
Dominar की डैशिंग बाइक को सिर्फ 6000 की मंथली EMI पर शोरूम से उठायें
बाइक को जो मजा चखा दें उसका नाम है Hero Electric Cycle, मात्र इतने रूपए में
2024 TVS Raider 125 बाइक मात्र 14 हजार में बनाए अपना, समझिए आसान EMI प्लान
सबका सिस्टम फाड़ देगा Activa 7G, मात्र इतने रूपए में होरा लांच