सड़को पर गजब गर्दा उड़ाती हैं Apache की ये डैशिंग बाइक, मात्र 15,000 रूपए में

Mayur Gawhade
4 Min Read
TVS Apache RTR 160 4V
WhatsApp Redirect Button

TVS Apache RTR 160 4V: अगर आप भी कोई बढ़िया डैशिंग लुक वाली बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं जो की ज्यादा मॅहगी भी न हो और आपको माइलेज भी ठीक थक दें तो आपके लिए TVS Apache RTR 160 4V एक शडनर चॉइस बन सकती हैं। ऐसा इसलिए क्युकी इस बाइक में आपको दमदार इंजन पावर और माइलेज तो मिलता ही है लेकिन साथ में आपको डैशिंग लुक भी मिलते हैं। बाइक को आप सिर्फ 15,000 रुपयों में घर ला सकते हैं इसकी डिटेल्स हम आपको आगे देने वाले हैं।

जोरदार इंजन पावर के साथ

बात करे TVS Apache RTR 160 4V में मिलने वाले इंजन की तो इसमें आपको एक 159.7cc का हाई पावर इंजन देखने को मिल जाता हैं जो की काफी ज्यादा दमदार पॉवरफुल इंजन हैं। इससे बाइक को 14.73Nm का जोरदार टॉर्क और 17.55Ps की पावर मिलती हैं जो की इसे हर तरह के सफर के लिए तैयार रखता हैं। इतनी शानदार पावर के साथ राइडर इस बाइक को उबड़ खाबड़ रास्तो से लेकर हाईवे पर जमकर चला सकते है।

45kmpl माइलेज के साथ

माइलेज की बात की जाये तो TVS Apache RTR 160 4V में आपको 45kmpl का शानदार माइलेज मिल रहा हैं जो की सेगमेंट में काफी ज्यादा बेहतरीन माना जा रहा हैं। इतने बढ़िया माइलेज के साथ ये बाइक आपकी जेब पर भी ज्यादा जोर नहीं डालने वाली हैं। बाइक में आपको डिस्क ब्रेक की सुविधा मिल रही हैं जो की राइडर की सेफ्टी का ध्यान रखते है। बाइक में 12 लीटर के फ्यूल टैंक की कैपेसिटी दी गयी हैं।

TVS Apache RTR 160 4V
TVS Apache RTR 160 4V
फीचर्स डिटेल्स
इंजन 159.7cc
पावर 17.55Ps
माइलेज 45kmpl
कंसोल डिजिटल कंसोल
कीमतें 1.30 लाख रूपए

डिजिटल कंसोल भी हैं इसमें

फीचर्स की बात करें तो TVS Apache RTR 160 4V में आपको एक डिजिटल कंसोल देखने को मिल रहा है जो की राइडर को स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर और फ्यूल गेज की जानकारी देता हैं। इसी के साथ इस कंसोल में राइडर टाइम भी देख सकते हैं। बाइक में मिलने वाले ब्राइट LED लाइट सेटअप के साथ यह काफी ज्यादा बढ़िया लुक बनाती हैं जो की काफी अट्रैक्टिव लगती हैं।

मात्र 15,000 में लाये घर

अगर आप भी TVS Apache RTR 160 4V को ख़रीदना चाहते हैं तो इसकी कीमतें आपको 1.30 लाख रूपए एक्स शोरूम से देखने को मिलती है। लेकिन अगर आप EMI पर इसे खरीदते हैं तो आपको इसके बस 15,000 रुपयों की पेमेंट ही करनी होगी जिसके बाद 36 महीनो की EMI चुनने पर आपको हर महीने बस 4,400 रुपयों की क़िस्त ही चुकानी होगी। ऐसा कर के आप को बड़े आसानी से घर ला सकते है। दमदर इंजन पावर और डैशिंग लुक के साथ ये बाइक एक किफायती ऑप्शन बन जाती है।

यह भी पढ़े –

फ़ोन कनेक्ट टेक्नोलॉजी के साथ पेश है Hero Destini 2025, 65kmpl माइलेज हैं खास

सिर्फ चाइये 10,000 रूपए और घर आजायेगा TVS Jupiter 125 का स्टाइलिश स्कूटर, 60kmpl माइलेज हैं खास

मात्र 8 हजार रुपयों में घर लाएं 65kmpl माइलेज वाली Hero HF Deluxe, जाने कैसे?

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment