Mercedes-Benz EQA: मर्सिडीज़ बेंज़ की तरफ से भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Mercedes-Benz EQA कार है जो लग्जरी फीचर्स और शदार लुक के साथ आती है वैसे तो Mercedes-Benz EQA की On-Road Price 69,38,205 रुपये है लेकिन आप चाहे तो इस कार को 99 हजार रुपये की मंथली EMI पर भी खरीद सकती सकते हैं, आइये जानते है Mercedes-Benz EQA कार के EMI प्लान के बारे में
लग्जरी फीचर्स से लैस है ये कार
Mercedes-Benz EQA में टच-कैपेसिटिव थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हेड-अप-डिस्प्ले (HUD), 360-डिग्री कैमरा, 710 वॉट के 12 स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और एक्टिव ब्रेक असिस्ट जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

पावर और परफॉर्मेंस
Mercedes-Benz EQA में कंपनी ने 70.5kWh की क्षमता का दमदार बैटरी पैक दिया है, जिसे फ्रंट माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है. ये इलेक्ट्रिक मोटर 190hp की पावर और 385Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि ये कार महज 8.6 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है, ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 560 किमी की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है, इसकी टॉप स्पीड 160 किमी/घंटा है।
कलर ऑप्शन
Mercedes-Benz EQA कार में 7 कलर ऑप्शन मिलता है पोलर व्हाइट, कॉसमोस ब्लैक, माउंटेन ग्रे, हाई-टेक सिल्वर, स्पेक्ट्रल ब्लू, पैटागोनिया रेड मैटेलिक और माउंटेन ग्रे मैग्नो कलर शामिल है।
कीमत और EMI प्लान
Mercedes-Benz EQA की On-Road कीमत Rs.69,38,205 लाख है। मगर इसे Rs99,000 रुपए की मंथली EMI पर भी ख़रीदा जा सकता है जिसके लिए आपको Rs.30,20,000 लाख रुपए डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.39,18,205 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 9.8 % इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs99,000 की ईएमआई भरनी होगी।
ये भी पढ़े-
धमाका फीचर्स और हाई पावर के साथ लांच हुई Apache की पटाका बाइक, जानिए कीमतें और डिटेल्स
जल्द ही सेडान सेगमेंट में धूम मचाएगी Maruti Dzire 2024, प्रीमियम इंटीरियर और फीचर्स से जीतेगी दिल
भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 8000 में ले आए घर, हर महीने आसान किस्त पर
सिंगल चार्ज में 521 KM की रेंज प्रदान करेगी BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी, जानें डिटेल
कॉलेज की लड़कियों के लिए परफेक्ट रहेगी TVS Jupiter 110 ZX स्कूटी, कीमत मात्र इतनी