कातिलाना अंदाज में एंट्री ले रही Renault Duster, एडवांस फीचर्स से होगा सिस्टम हैंग

Mayur Gawhade
3 Min Read
Renault Duster
WhatsApp Redirect Button

Renault Duster: दुनिया के बाजार में Renault ने अपनी हाई पावर SUV Renault Duster को पेश कर दिया है। यह भारत में पुराने मॉडल में मौजूद है लेकिन अब इसका नया वेरिएंट भी आ चूका है। इसमें आपको काफी बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले है साथ ही इंटीरियर भी पूरा बदला गया है।

मस्त इंटीरियर

Renault Duster के इंटीरियर में काफी बढ़िया बदलाव किये गए है और इसे अपग्रेड किया गया है। SUV में अब आपको ड्यूल स्क्रीन सेटअप मिलेगा जिसमे एक 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो की कई सुविधाजनक फीचर्स से लेस है वही दूसरा स्क्रीन 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो की ड्राइवर के लिए कारगर है।

सेफ्टी भी बढ़िया

Renault Duster
Renault Duster

SUV में सेफ्टी को भी अपग्रेड कर दिया गया है और इसमें आपको फ्रंट और साइड एयरबैग मिल रहे है। कार में कर्टेन एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, ऑटोमैटिक ब्रेकिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे एडवांस फीचर्स मिल रहे हैं। SUV को अट्रैक्टिव बना देते है इसके 8-इंच के व्हील, 360 डिग्री सराउंड व्यू, इंटीरियर LED लाइट जैसे फीचर्स।

इतनी है कीमत

Renault Duster को फ़िलहाल तो सिर्फ टर्की में पेश किया गया है लेकिन 2025 की शुरुवात तक यह भारतीय मार्केट में भी एंट्री ले लेगी। इसकी कीमतें 30 लाख रूपए एक्स शोरूम से लेकर 40 लाख रूपए तक रहेगी। फिलहाल SUV में 3 वेरिएंट ऑफर किये गए है।

यह भी पढ़े –

72 kmpl का जबरजस्त माइलेज देती है TVS Raider 125 बाइक, कीमत सिर्फ इतनी, जानिए पूरी जानकारी

50 हजार से भी कम कीमत में मिलता है Lectrix Electric Scooter, गरीबो के लिए है अच्छा ऑप्शन

महज 10 मिनट के सिंगल चार्ज पर 100Km तक चलेगी TATA की ये इलेक्ट्रिक कार, मात्र 2,40,000 रुपये में खरीदें

गरीबों के लिए तोहफा- मात्र 3,127 रुपये डाउन पेमेंट करके खरीदें 160Km की रेंज वाली ये सस्ती Hero Duet Lx स्कूटी

सिंगल चार्ज में 708km की सनसनाती हुई रेंज देगी Kia EV6 Electric Car, मात्र 6 लाख रुपये में अपना बनाएं

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment